Bigg Boss 13: शो का आखिरी 'वीकेंड का वार' आज, मस्ती के साथ लगेगी घरवालों की जमकर क्लास

Bigg Boss 13: शो का आखिरी वीकेंड का वार आज, मस्ती के साथ लगेगी घरवालों की जमकर क्लास
X
Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के 'वीकेंड का वार' में आज जमकर धमाल होने वाला है। एक तरफ जहां नए मेहमानों का शो में जमकर स्वागत होगा, तो वहीं घरवालों पर सलमान का गुस्सा उतरेगा। सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के वीकेंड का वार में धमाल होने वाला है, क्योंकि इस वीकेंड के वार में शिल्पा शेट्टी, नीना गुप्ता और अदनाम सामी समेत कई हस्तियां आने वाली है। आपको बता दें कि फिनाले से पहले ये वीकेंड का वार आखिरी है।

इस वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे। वहीं सलमान खान शो में आए मेहमानों के साथ मस्ती करते हुए भी दिखाई देंगे, ये मेहमान घर के अंदर पॉवर के साथ दाखिल होंगे और किसी एक घरवालों को अपनी पावर देंगे।

नीना गुप्ता (Neena Gupta) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहती नजर आ रही है कि वो सलमान खान के लिए काफी लड़कियों की ओर से तोहफे में हग लेकर जा रही हैं।

इस वीडियो को नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में नीना गुप्ता कहती हुईं नजर आ रही है कि 'मैं बिग बॉस के घर सज-घज कर जा रही है.. पार्लर और घर की सभी लड़कियों ने मुझे हग किया और कहा कि आप ये हग सलमान खान को कर देना... तो सलमान जी मैं आ रही हूं, बहुत सारे लड़कियों के हग लेकर..'

इस वीडियो को शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने कैप्शन में लिखा- 'आ रही हूं बिग बॉस में सलमान भाई के लिए कुछ खास लेकर'... आपको बता दें कि नीना गुप्ता अपनी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को प्रमोट करने बिग बॉस आएंगी। इस दौरान फिल्म की कास्ट भी सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करेंगी। ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी।

Bigg Boss 13: इस हफ्ते दो घरवाले होंगे घर से बेघर, जानिए कौन से कंटेस्टेंट्स का होगा एविक्शन

वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी कुछ पलों के लिए शो का हिस्सा बनेंगी और घरवालों से योगा कराएंगी। बिग बॉस का प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पा शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म 'निकम्मा' के प्रमोशन के लिए आती है और घरवालों को योगा सिखाती है। शिल्पा के इस योगा क्लासिस में घरवालों के पसीने छूट गए।

सभी अजीबो-गरीब स्टाइल में योगा करने लगे। शिल्पा शेट्टी कपालभाति और कपल योगा कराती हुई नजर आ रही है। प्रोमो को देख फैंस की हंसी रूकने का नाम नहीं ले रही। वहीं घरवालों के योगा स्टाइल देख खुद शिल्पा भी हंसी से लोट पोट हो गई। आपको बता दें कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का फिनाले 15 फरवरी को होने वाला है।

Tags

Next Story