रश्मि देसाई का क्रिसमस लुक हो रहा वायरल, Red ड्रेस में ढाया कहर

क्रिसमस (Christmas Day 2019) और नए साल (Happy New Year 2020) के जश्न की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जहां बच्चों के लिए क्रिसमस सेंटा क्लॉज (Santa Claus) के बिना अधूरा है वैसे ही गर्ल्स के लिए रेड आउटफिट्स (Christmas Look) कैरी किए बिना.... अगर आप ड्रेस को लेकर कंफ्यूज है, तो हम आपको एक ऑप्शन देते है, आप रश्मि देसाई (Rashami Desai Christmas Look) का ये क्रिसमस आउटफिट ट्राई कर सकती है।
View this post on InstagramA post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on
दरअसल, क्रिसमस के मौके पर रश्मि देसाई (Bigg Boss Christmas) का ये हॉट रेड आउटफिट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रश्मि सिंपल रेड कलर की ड्रेस (Rashami Desai Outfit) में नजर आ रही है, लेकिन ये ड्रेस उनपर काफी जच रही है। रश्मि का लुक (Rashami Desai Hot Look) अलग ही निखर कर सामने आ रहा है। आप भी इस क्रिसमस ऐसी ही या मिलतीजुलती आउटफिट ट्राई (Rashami Desai Fashion) करें और अपने लुक में कुछ अच्छा बदलाव लाएं।
View this post on InstagramA post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on
आपको बता दें कि रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की एक जानीमानी एक्ट्रेस ( TV Actress Rashami Desai) है। टीवी सीरियल में काम करने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में छोटे रोल किए है, इसमें भोजपुरी फिल्में (Bhojpuri Film) भी शामिल है। लेकिन उनके करियर (Rashami Desai Career) की रफ्तार कलर पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'उतरन' (Uttaran) की वजह से बढ़ी। इस सीरियल में उन्होंने तपस्या रघुबीर प्रताप राठौर का किरदार निभाया था। एक्टिंग के दम पर रश्मि ने बहुत जल्दी दर्शकों के दिल में अपनी एक अहम पहचान बना ली और साल 2018 तक वो टीवी की महंगी एक्ट्रेसिस में शुमार थी। अब रश्मि बिग बॉस 13 में नजर आ रही है।
View this post on InstagramA post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में धमाल मचाने वाली रश्मि देसाई (Rashami Desai) शो की हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट भी मानी जा रही हैं। शो में आने से पहले रश्मि देसाई ने इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के घर में उन्हें कैसे रहना है और कैसे वो शो को जीत सकती हैं... रश्मि देसाई ने कहा था कि जिस तरह का करियर ग्राफ मेरे पास है, इस हिसाब से मुझे लगता है कि धैर्य होना सबसे ज्यादा जरूरी है... बिग बॉस में उनका फैशन सेंस काफी पसंद किया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS