Bigg Boss 13: एग्रेसिव हुईं शहनाज और मधुरिमा, सिद्धार्थ को लगाया थप्पड़ तो विशाल को मारी चप्पल

बिग बॉस 13 का लेटेस्ट एपिसोड काफी हंगामेदार रहा। जहां एक तरफ सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज गिल ने चाटा मारा तो वहीं दूसरी तरफ मधुरिमा ने विशाल आदित्य सिंह को चप्पल से मार लगाई। दरअसल, विशाल, रश्मि और मधुरिमा आपस में बैठकर बातें कर रहे थे। इसी बीच विशाल और मधुरिमा के बीज जोरदार बहस हो गई। जिससे चलते मधुरिमा विशाल को चप्पल से मारती नजर आई हैं। चप्पल से मारने पर विशाल ने गुस्से में अपना माइक फेंका और बिग बॉस से कन्फेशन रूम में बुलाने की मांग की।
.@VishalSingh713 ko lagta hai #MadhurimaTuli unse hai jealous, what do you think? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13 pic.twitter.com/WOyQOHhcOM
— COLORS (@ColorsTV) January 6, 2020
वहीं शहनाज और सिद्धार्थ के बीच नोकझोंक देखी गई। शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं कि वो उन्हें रुला रहा हैं... शहनाज कहती है कि वो उसे लेकर काफी पजेसिव हैं.. अगर इसकी वजह से उसे शो से भी निकलना भी पड़े तो कोई दिक्कत नहीं है... सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ाते हैं। शहनाज कहती हैं कि यहां सबने दिल तोड़ा है वो किसी से मतलब नहीं रखेंगी। वहीं विशाल का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सिद्धार्थ मधुरिमा से बात करते हैं इसके बाद विशाल को चिढ़ाने पहुंचते हैं। सिद्धार्थ मधुरिमा और विशाल के बीच लड़ाई करवाने के लिए बातें इधर से उधर करते हैं।
#BiggBoss ne bulaya #ViRima ko confession room mein, kya hoga unka faisla? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13 pic.twitter.com/r5j0mFICTI
— COLORS (@ColorsTV) January 6, 2020
इसके बाद बिग बॉस मधुरिमा और विशाल को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उन्हें समझाते हैं। मधुरिमा इसके लिए माफी भी मांगती हैं लेकिन विशाल खुद जाने या मधुरिमा को निकालने की जिद्द पर अड़े रहते है। बिग बॉस कहते हैं कि आपका आपसी मामला है, इसे सुलझा लें.. विशाल बोलते हैं कि ये निजी मामला नहीं है बिग बॉस इस पर एक्शन लें। इस बिग बॉस जल्द फैसला सुनाने का भरोसा दिलाते है। रश्मि विशाल को समझाती हैं कि तुम दोनों का रिलेशन कॉम्प्लिकेटेड है। कभी साथ होते हो, कभी अलग... इसलिए उन्हें तीसरे को बीच में लाने की जरूरत नहीं है।
#BiggBoss ne kaha @VishalSingh713 aur #MadhurimaTuli ko lena hoga faisla agar unhe jana hai ghar se bahar, kaun niklega aaj? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BB13 #BiggBoss13
— COLORS (@ColorsTV) January 6, 2020
वहीं सिद्धार्थ के चिढ़ाने पर शहनाज जोर जोर से रोने लगती है। जिसके चलते मधुरिमा, आरती और आसिम शहनाज को संभालते हैं। तभी शेफाली जरीवाला भी उसे समझाने आ जाती हैं। शहनाज कहती है कि वो कभी सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं करेंगी। इसके बाद बिग बॉस विशाल और मधुरिमा के झगड़े पर अपना फैसला सुनाते हैं। बिग बॉस सजा के तौर पर मधुरिमा को 2 हफ्तों के लिए नॉमिनेट करते है। यही नहीं, दोनों को एक मौका देते हैं और कहते है कि आपस में फैसला कर लें कि कौन घर से जाना चाहता है, दोनों में से जो भी जाना चाहेगा बिग बॉस उसके लिए दरवाजा खुलवा देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS