Bigg Boss 13: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के तकिये पर थूका, वीडियो देख भड़के विंदू दारा सिंह

Bigg Boss 13: शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के तकिये पर थूका, वीडियो देख भड़के विंदू दारा सिंह
X
Bigg Boss 13: लोगों को 'Sidnaaz' की जोड़ी काफी पसंद है, लेकिन इस जोड़ी में अब दूरियां आने लगी है। बढ़ती कड़वाहटों के चलते गुस्से में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के तकिये पर थूका, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो देख विंदू दारा सिंह भड़क उठे और सलमान खान से एक्शन लेने की बात कही।

'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में 'सिडनाज' की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद है। लेकिन अब ये जोड़ी अलग होती नजर आ रही है। कुछ दिन पहले ही शहनाज ने अपने प्यार का इजहार किया था, जिसके बाद सिद्धार्थ के तेवर बदल गए हैं।

लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज ने जब सिद्धार्थ से पूछा कि वो उससे बात क्यों नहीं कर रहा हैं, तो इस पर सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा- जो अपने मां-बाप का सगा नहीं होता वो किसी का सगा नहीं होता... मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं हैं और मैं ऐसे लोगों से दूर रहता हूं... मैंने बहुत बार देखा.. तीन महीनों में, तेरे तरीकों को कई बार बच्चा समझ कर जाने दिया, बहुत बार नासमझ होकर जाने दिया.. पर मुझे पता है तू बहुत स्मार्ट है.. मैं ऐसे लोग से दूर ही रहता हूं।

इसके बाद शहनाज गुस्से में बेड की तरफ आती हैं और सिद्धार्थ के तकिये पर थूक देती है। वहीं दोनों के बीच ये दरार तब और गहरी हो गई जब सिद्धार्थ ने शहनाज को सेफ ना करके, आरती को सेफ किया।

एपिसोड के प्रोमो में दिखाया जाता हैं, कि सिद्धार्थ शुक्ला नॉमिनेशन से आरती सिंह को बचा लेते हैं। ये देखकर शहनाज नाराज हो जाती हैं और सिद्धार्थ से कहती हैं- 'आई हेट यूं'.. प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि शहनाज नाराज होकर बाथरूम में जाकर रोने लगती हैं और

तभी वहां आरती आकर कहती हैं कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं तुम दोनों के बीच में आ रही हूं। गुस्से में शहनाज कहती हैं कि फिर तू आती क्यों है? बात बढ़ जाती हैं और तभी आरती कहती हैं कि मुझसे गलती हो गई जो तुझे समझाने आई।

बिग बॉस टीआरपी के मामले में टॉप पर चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा हैं कि बिग बॉस, शो में अब 5 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को एंट्री दे सकता है। इसकी जानकारी 'द खबरी' के मुताबिक, बिग बॉस के घर में जल्द पांच लोग वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकते हैं।

इसके पीछे की वजह शो में और ज्यादा रोमांच पैदा करना है। शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में सबसे पहले अकांक्षा पुरी का नाम माना जा रहा है। दरअसल, शो मे पारस और माहिरा की बढ़ती नजदीकियों से अकांक्षा काफी खफा हैं,

वहीं पारस छाबड़ा ने खुलासा किया था कि वो अकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं लेकिन अकांक्षा उनके पीछे पड़ी हुई हैं। पारस के इस बिहेवियर को अकांक्षा गेम ही समझ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकांक्षा पुरी जल्द बिग बॉस हाउस में जा सकती हैं।

शो में अकांक्षा एक टास्क के लिए आएंगी। अकांक्षा बिग बॉस में अपकमिंग वीक में नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी तक अकांक्षा के रियलिटी शो में आने पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

अगर अकांक्षा पुरी बिग बॉस में आती हैं तो पारस छाबड़ा के गेम को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है। जाहिर सी बात हैं कि अकांक्षा घर में आकर पारस छाबड़ा और माहिरा के रिश्तों पर बात करेंगी। ऐसे भी कयास हैं कि अकांक्षा बिग बॉस हाउस में पारस छाबड़ा से ब्रेकअप भी कर सकती हैं। शो में पारस और अकांक्षा के रिश्ते के कई राज खुल सकते हैं।

वीकेंड के वार में पारस ने सलमान खान के सामने कहा था कि वे अकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं। इसके बाद अकांक्षा ने अपनी इंस्टा पर दो पोस्ट शेयर किए। उनके कैप्शन देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने पारस छाबड़ा से ब्रेकअप कर मूव ऑन करने का फैसला कर लिया है। हालांकि अभी तक ऑफिशियली अकांक्षा ने ब्रेकअप का ऐलान नहीं किया है।

View this post on Instagram

Are you excited guys?

A post shared by BIGGBOSS13 SPY (@biggboss13spy) on

वहीं हिमांशी खुराना का नाम भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स में शामिल माना जा रहा है। अगर घर में हिमांशी खुराना आती हैं तो दर्शकों को आसीम और हिमांशी का प्यार देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने हिमांशी खुराना के ब्रेकअप का जिम्मेदार आसिम रियाज को ठहराया था।

सलमान ने आसिम से कहा था कि आपकी हिमांशी के प्रति भावनाओं की वजह से चाओ ने हिमांशी से 10 साल का रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद हिमांशी खुराना ने चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट किया।

हिमांशी ने लिखा- 'मेरी निजी जिंदगी को जज करने का हक किसी को नहीं है। सिर्फ मैं इससे दो चार हो रही हूं। न आसिम गलत और न चाओ गलत है। परिस्थितियां ही ऐसी हैं। सबकी जिंदगी में बुरा समय आता है। बस हमारा लोगों के सामने है इसलिए इतना बवाल हो रहा है।'

हिमांशी का यह ट्वीट इस ओर इशारा कर रहा है कि वो अपने ब्रेकअप के लिए आसिम रियाज को जिम्मेदार नहीं मानती। आसिम ने सफाई दी थी। साथ ही कहा कि उन्हें एहसास हुआ होगा कि वो भी मुझसे प्यार करती है।

इसी वजह से रिश्ता तोड़ा होगा। सलमान के बयान के बाद आसिम के भाई उमर रियाज ने भी अपने भाई के समर्थन में आए थे। उमर रियाज ने ट्वीट किया था- 'मुझे नहीं लगता कि आसिम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार ठहराना चाहिए।

आसिम और हिमांशी अच्छी तरह से इस शो में रहे और कभी भी अपनी हदें पार नहीं की। इन दोनों का हमेशा एक अच्छा बॉन्ड दिखा। ब्रेकअप की वजह कुछ और भी हो सकती है लेकिन आसिम नहीं है।'

Tags

Next Story