Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को बोला 'नौकरानी', कहा- 'आकर पैर दबाओ'

बिग बॉस में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। विशाल, असिम और अरहान आपस में बात करते है कि पारस ने सिद्धार्थ को अपना चमचा बना दिया है। इसके बाद वो पारस को चम्मच तोहफे से रूप में देने जाते है। इसके बाद बिग बॉस घर वालों को एक टास्क देते है, जिसमें आसिम पुलिसवाले बनते है, नियमों के उल्लंघन करने में घरवालों को सजा देंगे। रश्मि आसिम से कहती हैं कि वे घर के नए नियम बनाएं। असिम घर में नया नियम बनाते है, जिसमें वो पारस और माहिरा को साथ न रहने का नियम बनाते है। असिम इस टास्क में सिद्धार्थ को दूर रखते है, क्योंकि उनकी तबीयत खराब है।
#AsimRiaz ko lagta hai @sidharth_shukla hai fit to play the game! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/LoTHtg6iLc
— COLORS (@ColorsTV) December 20, 2019
लेकिन सिद्धार्थ जब घरवालों से बात करते है तो आसिम बिफर कर उन्हें गेम खेलने के लिए बोलते है। इसी बीच रश्मि देसाई सिद्धार्थ पर ताना मारते है, तो सिद्धार्थ गुस्सा होकर आसिम से कहते हैं कि क्या वो तुम्हारी नौकरानी हैं... असिस्टेंट हैं.... इसके बाद रश्मि आगबबूला हो जाती हैं और जमकर लड़ाई करती है। आसिम रश्मि को उकसाते हुए कहते हैं कि सिद्धार्थ ने उन्हें नौकरानी कहा, जाकर उनके पैर दबाओ। इसपर सिद्धार्थ रश्मि से कहते है कि आकर पैर दबाओ.. इस पर रश्मि कहती है कि सिद्धार्थ बीमारी का बहाना करते हैं। लड़ाई-झगड़े देख विकास मुधरिमा से कहते हैं कि उन्हें सभी घरवालों का गेम समझ आ गया है। वे सभी जानबूझकर सिद्धार्थ के पीछे पड़ते हैं।
#ShehnaazGill ko dikhane ke liye #MahiraSharma ne di #ParasChhabra ko ek kiss! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/YgQktFKHH4
— COLORS (@ColorsTV) December 20, 2019
वहीं नौकरानी कहने वाली बात को लेकर रश्मि कहती हैं कि उनकी मां भी नौकरानी हैं... अरहान सिद्धार्थ से भिड़ जाते हैं। रश्मि रोते हुए कैमरे पर सिद्धार्थ के बारे में अपनी भड़ास निकालती हैं। आसिम और सिद्धार्थ के बीच हो रही लड़ाई के दौरान असमि उन्हें धक्का मार देते है। सिद्धार्थ बिग बॉस से इसकी शिकायत करते हैं और कहते हैं कि अब उन्हें दखल करना होगा। शेफाली जरीवाला भी आसिम से कहती हैं कि वो बहुत बड़े धोखेबाज हैं और अपने दोस्तों की पीठ में छुरा घोंपा है। अब देखना होगा कि ये लड़ाई का अब क्या अंजाम होगा? और सलमान वीकेंड का वार में किसकी क्लास लेंगे और किसकी नहीं?
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS