Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को बोला 'नौकरानी', कहा- 'आकर पैर दबाओ'

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को बोला नौकरानी, कहा- आकर पैर दबाओ
X
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को 'नौकरानी' कहा। 'नौकरानी' कहने पर रश्मि देसाई भड़क गई और 'मम्मी कसम' खाते हुए कहा कि वो बाहर जाकर सिद्धार्थ शुक्ला से इस बात का बदला लेंगी।

बिग बॉस में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। विशाल, असिम और अरहान आपस में बात करते है कि पारस ने सिद्धार्थ को अपना चमचा बना दिया है। इसके बाद वो पारस को चम्मच तोहफे से रूप में देने जाते है। इसके बाद बिग बॉस घर वालों को एक टास्क देते है, जिसमें आसिम पुलिसवाले बनते है, नियमों के उल्लंघन करने में घरवालों को सजा देंगे। रश्मि आसिम से कहती हैं कि वे घर के नए नियम बनाएं। असिम घर में नया नियम बनाते है, जिसमें वो पारस और माहिरा को साथ न रहने का नियम बनाते है। असिम इस टास्क में सिद्धार्थ को दूर रखते है, क्योंकि उनकी तबीयत खराब है।

लेकिन सिद्धार्थ जब घरवालों से बात करते है तो आसिम बिफर कर उन्हें गेम खेलने के लिए बोलते है। इसी बीच रश्मि देसाई सिद्धार्थ पर ताना मारते है, तो सिद्धार्थ गुस्सा होकर आसिम से कहते हैं कि क्या वो तुम्हारी नौकरानी हैं... असिस्टेंट हैं.... इसके बाद रश्मि आगबबूला हो जाती हैं और जमकर लड़ाई करती है। आसिम रश्मि को उकसाते हुए कहते हैं कि सिद्धार्थ ने उन्हें नौकरानी कहा, जाकर उनके पैर दबाओ। इसपर सिद्धार्थ रश्मि से कहते है कि आकर पैर दबाओ.. इस पर रश्मि कहती है कि सिद्धार्थ बीमारी का बहाना करते हैं। लड़ाई-झगड़े देख विकास मुधरिमा से कहते हैं कि उन्हें सभी घरवालों का गेम समझ आ गया है। वे सभी जानबूझकर सिद्धार्थ के पीछे पड़ते हैं।

वहीं नौकरानी कहने वाली बात को लेकर रश्मि कहती हैं कि उनकी मां भी नौकरानी हैं... अरहान सिद्धार्थ से भिड़ जाते हैं। रश्मि रोते हुए कैमरे पर सिद्धार्थ के बारे में अपनी भड़ास निकालती हैं। आसिम और सिद्धार्थ के बीच हो रही लड़ाई के दौरान असमि उन्हें धक्का मार देते है। सिद्धार्थ बिग बॉस से इसकी शिकायत करते हैं और कहते हैं कि अब उन्हें दखल करना होगा। शेफाली जरीवाला भी आसिम से कहती हैं कि वो बहुत बड़े धोखेबाज हैं और अपने दोस्तों की पीठ में छुरा घोंपा है। अब देखना होगा कि ये लड़ाई का अब क्या अंजाम होगा? और सलमान वीकेंड का वार में किसकी क्लास लेंगे और किसकी नहीं?

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story