Bigg Boss 13 Unseen Video: हिमांशी को छोड़ आसिम ने शेफाली को किया शादी के लिए प्रपोज

बिग बॉस 13 में पारस और शहनाज के बीच लव कनेक्शन बनता दिखाई दे रहा था, लेकिन वो बाद में टूट गया। अब हिमांशी खुराना और आसीम रियाज के बीच लव कनेक्शन बनता नजर आ रहा है। बिग बॉस के 'अनसीन अनदेखा' वीडियो में आसीम शेफाली को शादी के लिए प्रपोज कर रहे है। इस प्रपोजल के पीछे का मकसद हिमांशी खुराना का जैलिसी फील कराना था। शेफाली उनके शादी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर देती है, लेकिन उनको शॉपिंग पर साथ चलने के लिए कहती है। ये देख हिमांशी जरा भी जैलस नहीं होती। आपको बता दें कि बीते एपिसोड में शेफाली ने आसीम से हिमांशी को अपने दिल की बात बताने की नसीहत दी थी।
बिग बॉस का घर किसी अखाड़े के कम नहीं है। एक तरफ सिद्धार्थ और आसिम के बीच की लड़ाई और तो वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई और शहनाज के बीच का झगड़ा घर का माहौल गर्म कर रहा है। कप्तान बनने की दौड़ में हिमांशी आगे निकली। दरअसल, बिग बॉस ने एक टास्क दिया था, जिसके तहत कैप्टन के दावेदारों को फ्रेम पकड़कर रखना था, जो भी फ्रें को छोड़ेगा वो टास्क से आउट हो जाएगा। मुकाबला शुरू होते ही सभी घरवालों के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान हिमांशी शहनाज को दो बार धक्का मारती है।
Captain banne ke liye sangarsh bhi dugna hoga! #BiggBoss13 #BB13 @Vivo_India https://t.co/MrBH9TEOgr
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2019
बिग बॉस द्वारा पूछने पर शेफाली हिमांशी को कैप्टन घोषित करती हैं। इसको लेकर खूब बवाल होता है। पारस शेफाली के इस फैसले पर सवाल उठाते हैं। वहीं सिद्धार्थ शेफाली का मजाक उड़ाते हैं, जबकि विशाल शेफाली पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हैं। इसके बाद हिमांशी देवोलीना और रश्मि के साथ मिलकर राशन की प्लानिंग करती हैं। हिमांशी से खेसारी ने कहा कि आपकी बर्तन रात को धोने की थी। जिसमें खेसारी कहते है कि मैं नहीं करूंगा।
Punjab ki dono #ShehnaazGill aur #HimanshiKhurana ke beech hui kis baat par haatha paayi? Jaaniye aaj raat 10:30 baje.
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 22, 2019
Anytime on @justvoot. @vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/D22RQMnMtw
वहीं रश्मि शहनाज पर पर्सनल कॉमेंट करती है, जिससे शहनाज भड़क जाती है। लड़ाई-लड़ाई में बातें कपड़ों की भी निकल कर सामने आती है। वहीं घर के सभी लोग ड्यूटी करने से मना कर देते हैं। माहिरा भी ड्यूटी करने से मना कर देती हैं और तो हिमांशी उन्हें दंड देती है, कि अपना मेकअप का समान मेर पास रखेगी और आप मेरे कहने के बाद ही मेकअप करेगी। इसके बाद शुरू होता है कि नॉमिनेशन का सिलसिला.. बिग बॉस घर के सदस्यों से कहते हैं कि आप उस सदस्य का नाम बताएं जिसने इस हफ्ते घर में सबसे कम योगदान रहा है।
#KhesariLalYadav I started watching big boss bcoz of khesari and that house is for animals not for human being so I am happy that he is out and I think he is happy too.
— Sachin Kumar Singh (@rtskssachin) November 22, 2019
इस पर घरवाले रश्मि और खेसारी लाल यादव का नाम लेते है। बिग बॉस कहते है कि ये टास्क आपको इस बार घर से बेघर होने के लिए वोट कराए गए थे। जिसके बाद घरवाले चौंक जाते है। इसके साथ ही खेसारी लाल यादव घर से बेघर हो जाते है। खेसारी के घर से बाहर जाने के बाद विशाल फूट-फूट कर रोने लगते है। वहीं रात में हिमांशी और आसिम बात करते है, इस बीच शेफाली आ जाती है। शेफाली आसीम से कहती है कि तुम हिमांशी से अपने दिल की बात कह दो, तो आसिम कहते है कि वक्त आने पर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS