Bigg Boss 13: टास्क की आड़ में मधुरिमा ने निकाली भड़ास, बोलीं- 'तुम्हारे बाप का शो है ?'

बिग बॉस 13 में हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। लेटेस्ट एपिसोड में तबीयत ठीक न होने के चलते बिग बॉस उन्हें आराम करने के लिए एक सीक्रेट रूम में रखते है, जहां पारस छाबड़ा भी एंट्री होती है। दोनों सीक्रेट रूम से ही घरवालों पर नजर रखते है। सिद्धार्थ के घर से जाने के बाद शहनाज रोने लगती हैं। घरवालों की सुबह 'तेरे नाम तो सदके जावा' गाने से हुई। शहनाज बिग बॉस से कहती है कि सिद्धार्थ को घर में वापस भेज दो।
Ghar se nikal ke @sidharth_shukla ko #BiggBoss ne laaya hai secret room mein! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/8NhEc9lOoY
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2019
वहीं अरहान खान रश्मि देसाई के पर्सनल लाउफ के बारे में शेफाली बग्गा को बताते हैं। अरहान कहते है कि 'रश्मि की जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी... उसके अकाउंट में एक भी पैसे नहीं थे... वो सड़क पर आ गई थी.. मैंने उसे बुरे दौर में उसकी मदद की.. वापस उसकी जिंदगी पटरी पर लाया.. मैं इसका हाथ पकड़कर यहां तक लाया हूं.. वहां से लेकर यहां तक रश्मि को मैं कैसे लाया हूं ये मुझे पता है'.. अरहान की बात सुनके पारस और सिद्धार्थ हंसने लगते है। पारस कहता है कि इस बात को लेकर मैं रश्मि को ताने जरूर मारूंगा।
Kyun #ArhaanKhan khol rahe hai @TheRashamiDesai ki beeti hui personal baatein? Kya #ParasChhabra aur @sidharth_shukla iss baat ka faayda uthaayenge? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/tBIRFU0V0a
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2019
इसके बाद घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है। नॉमिनेशन की प्रक्रिया में विकास गुप्ता हिंदुस्तानी भाऊ और अरहान खान को नॉमिनेट करते है, अरहान खान माहिरा शर्मा और शहनाज गिल को, विशाल आदित्य सिंह शहनाज गिल और माहिरा शर्मा को, मधुरिमा तुली शहनाज गिल और माहिरा शर्मा को, आरती सिंह हिंदुस्तानी भाऊ और शहनाज गिल को, माहिरा शर्मा हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली को और हिंदुस्तानी भाऊ शहनाज गिल और माहिरा शर्मा को नॉमिनेट करते है।
Kyu nahi sun rahe #BiggBoss @vishalsingh713 ki baat? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/v7DKyWHMQb
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2019
वहीं रश्मि देसाई माहिरा शर्मा और शहनाज गिल को नॉमिनेट करती है। असीम रियाज माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा को, शेफाली बग्गा आरती सिंह और माहिरा शर्मा को, शेफाली जरीवाला माहिरा शर्मा और शहनाज गिल को, शहनाज गिल हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली को नॉमिनेट करती है। नॉमिनेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली नॉमिनेट होते है, लेकिन खुद को सेफ करने के लिए बिग बॉस उन्हें एक टास्क देते है। जिसके तहत उन्हें एक घंटे तक लाइव रखा जाएगा, इस दौरान वो खुद को हाइलाइट रखने की कोशिश करेंगे, जो ज्यादा बेहतर तरीके से ये टास्क करेगा, वो नॉमिनेशन से बच जाएगा।
Kya iss chot ki wajah se @TheRashamiDesai kabhi maaf nahi karegi #ShehnaazGill ko? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/1kT0YJkhwp
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2019
टास्क के दौरान मधुरिमा तुली और विशाल के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है। दोनों एक-दूसरे पर काफी कमेंट किया। इस दौरान मधुरिमा अपने पुराने रिश्ते के बारे में बोलती है और कहती है कि 'तुम बेहद घटिया इंसान हो... तुम दूसरों को औकात दिखाते तो, लेकिन तुम खुद क्या हो तुम्हे पता है.. मैं यहां पर नई आई हूं, अगर मुझे कंफर्टेबल नहीं महसूस करा सकते तो कम से कम अनकंफर्टेबल भी मत महसूस कराओ..' वहीं विशाल कहते नजर आए, 'तुम्हें पता था कि मैं इस शो में हूं तो यहां आई ही क्यों..' इस पर शो में 'तुम्हारे बाप का शो हैं'
Phatne wali hai #MadhurimaTuli aur @vishalsingh713 ke beech ki jwalamukhi! Dekhiye inka yeh jhagda aaj raat 10:30 baje.
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2019
Anytime on @justvoot@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/9LatqpYykz
वहीं रश्मि देसाई और शहनाज गिल में भी बहस शुरू हो जाती है। टास्क खत्म होने के बाद सिद्धार्थ और पारस माहिरा को सेफ करने का फैसला लेते है। जिसके बाद बिग बॉस घर में अनाउंस करते है कि दर्शकों ने माहिरा को सेफ किया है, अब शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली नॉमिनेट होते है। टास्क खत्म होने के बाद मधुरिमा तुली विशाल से माफी मांगती है और दोस्ती का हाथ बढ़ाती है। एपिसोड के एंड में माहिरा शर्मा के कहने पर दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS