Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: सिद्धार्थ शुक्ला पर बरसीं रश्मि देसाई, बोलीं- 'तेरी दो कौड़ी की सोच, तेरी घर की औरतें हैं ऐसी'

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) का प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) आपस में झगड़ते नजर आ रहे है। ये देख सलमान खान (Salman Khan) भी हैरान है। दरअसल, लड़ाई के दौरान रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला के ऊपर चाय फेंक देती है, इससे गुस्साए सिद्धार्थ शुक्ला भी उनके ऊपर पानी फेंक देता है। रश्मि देसाई कहती है कि मैनें चाय इसलिए फेंकी, क्योंकि तू कचरा है.. लड़ाई को देख सलमान खान रश्मि देसाई को डांट लगाते है और कहते है कि तुम पागल हो।
View this post on InstagramA post shared by BIGG BOSS🔥 (@biggbossofficial13_) on
दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें आसिम (Asim Riaz) पुलिसवाले बने। इस टास्क से असिम ने सिद्धार्थ शुक्ला को दूर रखा, ताकि वो आराम कर सके। लेकिन सिद्धार्थ आराम करने के बजाय घरवालों से बात करते रहे। जिसके चलते असीम ने उन्हें टास्क करने की सलाह दी। इसी बीच रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ पर ताना मारा, जिसके चलते सिद्धार्थ ने गुस्सा होकर आसिम से कहा कि क्या वो तुम्हारी नौकरानी हैं... असिस्टेंट हैं.... इसके बाद रश्मि आगबबूला हो जाती हैं और जमकर लड़ाई करती है। आसिम रश्मि को उकसाते हुए कहते हैं कि सिद्धार्थ ने उन्हें नौकरानी कहा, जाकर उनके पैर दबाओ। इसपर सिद्धार्थ रश्मि से कहते है कि आकर पैर दबाओ..
.@Sidharth_Shukla aur @TheRashamiDesai ke jhagde ne kiya Salman Khan ko kaafi upset.
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 21, 2019
Dekhiye aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/rHQUuY8bH9
इस पर रश्मि कहती है कि सिद्धार्थ बीमारी का बहाना करते हैं। लड़ाई-झगड़े देख विकास मुधरिमा से कहते हैं कि उन्हें सभी घरवालों का गेम समझ आ गया है। वे सभी जानबूझकर सिद्धार्थ के पीछे पड़ते हैं। वहीं नौकरानी कहने वाली बात को लेकर रश्मि कहती हैं कि उनकी मां भी नौकरानी हैं... अरहान सिद्धार्थ से भिड़ जाते हैं। रश्मि रोते हुए कैमरे पर सिद्धार्थ के बारे में अपनी भड़ास निकालती हैं। आसिम और सिद्धार्थ के बीच हो रही लड़ाई के दौरान असिम उन्हें धक्का मार देते है। सिद्धार्थ बिग बॉस (Bigg Boss) से इसकी शिकायत करते हैं और कहते हैं कि अब उन्हें दखल करना होगा। शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) भी आसिम से कहती हैं कि वो बहुत बड़े धोखेबाज हैं और अपने दोस्तों की पीठ में छुरा घोंपा है। अब देखना होगा कि ये लड़ाई का अब क्या अंजाम होगा? और सलमान वीकेंड का वार में किसकी क्लास लेंगे और किसकी नहीं?
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS