'इंडियन आइडल' के लिए ऑडिशन दे चुकीं है हिना खान, 'बिग बॉस' में किया खुलासा

इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दे चुकीं है हिना खान, बिग बॉस में किया खुलासा
X
हिना खान बहुत अच्छा गाना गाती है। बिग बॉस के घर में वो कई बार गुनगुनाती हुई दिखाई दी है। बहुत ही कम लोग जानते है कि वो सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दे चुकी है।

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में तूफानी सीनियर्स बन हिना खान जमकर धूम मचा रही है। हिना खान के साथ सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी तूफानी सीनियर्स के तौर पर शो में आए है। सीनियर्स, जूनियर्स को टफ टास्क देकर शो को और भी दिलचस्प बना रहे है। शो में हिना खान अपने जिंदगी के कुछ किस्से कंटेस्टेंट राहुल वैद्य के साथ शेयर करती नजर आई। ये बात बहुत कम लोग जानते है, कि हिना खान अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ अच्छा गाना भी गाती है।

आपने कई इंटरव्यूज और शो में देखा होगा कि हिना खान (Hina Khan) को गाते हुए। बिग बॉस के घर में वो कई बार गुनगुनाती रहती है। इसको लेकर हिना खान ने शो में राहुल वैद्य से एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के लिए वो ऑडिशन दे चुकीं है। सिंगर राहुल वैद्य से बात करते हुए वो कहती है कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में इंडियन आइडल के लिए दिल्ली में ऑडिशन दिया था। कॉलेज के दिनों में वो अपने दोस्तों के साथ एक मॉल में गई और शो के लिए ऑडिशन दिया था।

हिना खान ने बताया कि वो इंडियन आइडल (Indian Idol) के दिल्ली ऑडिशन में टॉप 30 में आ गई थीं। आपको बता दें कि उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के लिए ऑडिशन दिया था। सोशल मीडिया पर हिना खान अपनी एक फोटो को लेकर काफी ट्रोल हो रही है। फोटो में हिना खान सिल्वर गाउन में नजर आ रही है। किसी ने उन्हें 'भूतनी' कहा, तो किसी ने उनको 'बुढ़िया' 'मेकअप की दुकान' और 'कॉपी कैट' जैसे कमेंट्स किए।

Tags

Next Story