Bigg Boss 14: बिहार के इस विधायक की बेटी को ऑफर हुआ शो, जवाब के इंतजार में मेकर्स

टीवी का सबसे पॉप्युलर रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन 14 के लिए तैयारियां जोरों पर है। शो के फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि इस बार शो में कौन-कौन हिस्सा लेगा, इसे लेकर अभी से अटकलें लगाई जाने लगी हैं। इस बीच खबर आ रही है कि मेकर्स ने एक राजनेता की बेटी को शो का हिस्सा बनने के लिए ऑफर किया है। इसके लिए उन्होंने मोटी फीस का लालच दिया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है। पर खबरों की मानें तो मेकर्स ने बिहार के विधायक की बेटी को बिग बॉस का ऑफर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के विधायक अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा (Neha Sharma) को शो का हिस्सा बनने का ऑफर दिया गया है। अजीत शर्मा भागलपुर से कांग्रेस विधायक (Bhagalpur Mla Ajit Sharma) हैं। उनकी बेटी नेहा शर्मा बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस है। नेहा शर्मा ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की है। जैसे- 'तुम बिन 2', 'यंगिस्तान', 'जयंताभाई की लव स्टोरी' और 'क्या सुपर कूल हैं हम', इन सब फिल्मों के जरिए नेहा शर्मा ने लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है। नेहा शर्मा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) देरी से शुरू किया जाएगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण शो में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। घर में एंट्री लेने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स की कोविड 19 के लिए जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बार 16 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिसमें 3 कॉमनर होंगे और बाकी सेलेब्रिटीज ही रहेंगे। शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने इस शो को होस्ट करने के लिए पहले इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में फीस बढ़ाने पर शो को होस्ट करने के लिए तैयार हो गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS