Bigg Boss 14: नैना सिंह को लोगों ने दिखाया बाहर का रास्ता, निक्की और पवित्रा पर भड़के सलमान खान

'बिग बॉस 14' के 'वीकेंड का वार' सलमान खान के साथ बेहद मजेदार रहा। सलमान खान ने गलत हरकतों के कारण घरवालों को जमकर फटकारा। सलमान खान कहते है कि घर में लोग दूसरों की गलतियों के बारे में बात करते हैं लेकिन खुद भी वहीं गलती करते हैं। सलमान खान पवित्रा से कहते है कि आप कविता की आदतों की बुराई करती है और आप खुद ही उन आदतों को दोहरा रही है। आपने एजाज खान के साथ गलत बर्ताव किया है। आपने कोहनी मारी, गालियां बकीं, ये अग्रेशन है या फुल ऑन ड्रामा? साथ ही सलमान लड़ाई का फुटेज भी दिखाते है।
इसके बाद पवित्रा सलमान खान से माफी मांगती है। दोनों की लड़ाई को लेकर सभी घरवाले अपन राय रखते है। इसके बाद सलमान खान निक्की तंबोली पर भड़कते है और कहते है कि आपने मास्क कहां रखा था ?, इस पर निक्की चुप हो जाती है। सलमान कहते है कि ये बहुत ही शॉकिंग है। राहुल वैद्य ये करता तो? आप कितना नीचे गिरना चाहती हो वो आपके हाथ में है। ये शर्मनाक हरकत है। इसके बाद सलमान खान राहुल वैद्य की तारीफ करते हुए कहते है कि आपने बहुत ही धैर्य से काम लिया, जो लोगों को काफी पसंद आया और आपको सेफ दिया।
#PavitraPunia aur @KhanEijaz ke beech chal rahi complex story mein aaya ek naya twist.
— COLORS (@ColorsTV) November 8, 2020
Kya emotions se flip hone wali baat Eijaz ke liye tha Pavitra ka ek ishaara?#BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan #WeekendKaVaar pic.twitter.com/JK0SImr0LW
इसके बाद बारी आती है एमपीएल कॉलर ऑफ द वीक की, जो जान कुमार सानू से बात करता है और उनकी दोस्ती पर सवाल उठाता है। इसके बाद सलमान खान जान कुमार सानू को घर में गाली देने को लेकर जमकर डांटते है और जान से कहते है कि आप घर के सबसे सीधे बच्चे से सबसे बदतमीज बच्चे बन गए है। इसके लिए जान माफी मांगते है। इसके बाद बारी आती है घर से बेघर होने की। सलमान खान कहते है कि नैना सिंह कम वोट्स के चलते घर से बेघर होती है। सब नैना सिंह से मिलते है, वहीं राहुल वैद्य और शार्दुल पंडित ग्रीन जोन आ जाते है। जान कुमार सानू और जैस्मीन भसीन एजाज खान से माफी मांगते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS