Bigg Boss 14: निक्की तंबोली ने हासिल की इम्युनिटी, रूबीना को बिग बॉस ने लगाई लताड़

'बिग बॉस 14' को अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ, कि लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला शुरू चुका है। बिग बॉस में लड़कियों ने इम्युनिटी पाने के लिए लड़कियों ने टास्क किया। इस टास्क के तहत लड़कियों को गिलास में ड्रिंक रखना था। निक्की, जैस्मिन और पवित्रा इस टास्क को कर रही थीं, लेकिन शहजाद बीच में आकर निक्की का गिलास गिरा देते है। जिसके बाद निक्की ने पवित्रा और जैस्मिन का गिलास गिरा दिया। इस टास्क में सिद्धार्थ, निक्की को विनर घोषित करते है।
सिद्धार्थ का कहना है कि शहजाद ने जानबूझकर इंटरफियर किया, निक्की ने ईमानदारी से खेलने की कोशिश की थी। इसके बाद रुबीना दिलैक और जैस्मिन अपना दर्द शेयर करती है। रूबीना कहती है कि वो ठीक से सो नहीं पा रही है, सिर दर्द हो रहा है, ठंड लग रही है लेकिन उनकी परेशानी कोई नहीं समझ रहा, ऐसा लग रहा बिग बॉस ने टॉर्चर के लिए बुलाया है। वहीं जैस्मिन कहती कि उन्हें क्रीम नहीं मिल रही है, जिसके चलते उनकी स्किन निकल रही है। इन बातों को लेकर बिग बॉस को अच्छी नहीं लगी। इन बातों को लेकर बिग बॉस ने रुबीना लताड़ लगाई।
.@RubiDilaik pareshaan ho chuki hai ghar ke bahar reh ke. Drop a 😭 for her. #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan
— COLORS (@ColorsTV) October 8, 2020
बिग बॉस (Bigg Boss 14) ने रूबीना से कहा कि आपको कई बार घर के अंदर आने का मौका मिला, लेकिन आप लोगों के फैसले से ही आप बाहर है, बिग बॉस ने कहीं से कोई इंटफेयर नहीं किया है इसमें। आपके पति अभिनव को भी आपको अंदर लाने का मौका दिया था, मगर आपके पति ने इम्युनिटी चुनी। इसके बाद बिग बॉस रुबीना को घर के अंदर आने का एक और मौका देते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि वो नॉमिनेट होकर खुद को मुख्य घर में ला सकती हैं। इसके बाद वो इस बात को मान लेती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS