Bigg Boss 14: टेलिकास्ट से पहले ही देखें एपिसोड की अहम फुटेज, कही मिस न हो जाए खास चीजें

'बिग बॉस 14' का आज का एपिसोड धमाकेदार रहना वाला है। जैस्मिन के कैप्टन बनने के बाद घर का माहौल बेहद अलग होने वाला है। एपिसोड के टेलिकास्ट होने से पहले ही जान लें कि आज आपको शो में क्या-क्या देखने को मिलेगा। शो के कई प्रोमोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। एक प्रोमो में बिग बॉस कहते हुए नजर आ रहे है कि 'वक्त के साथ चलने के लिए वक्त के साथ बदलना पड़ता है। अब वक्त है एक नए सफर के आगाज का, क्योंकि अभी नहीं तो कभी नहीं'
वहीं दूसरे प्रोमो में अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच लड़ाई होती हुई नजर आ रही है। प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि घरवालों एक टास्क के तहत एंजल और डेविल बने हुए है। सभी ने हेड बैंड पहने हुए है।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
रुबीना और अभिनव एंजेल है और वो घर के डेविल के नियमों का पालन कर रहे है, जबकि घर में डेविल के तौर पर निक्की तंबोली, अली गोनी और एजाज खान है। टास्क के बीच कि अली निक्की से कहते है कि वो रुबीना से कहें कि अपनी सबसे पसंदीदा डॉल को खराब कर दें।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
ये सुन जैस्मिन भड़क उठती है और उस पर चिल्लाने लगती है। इसके अलावा, एक और प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में नैना सिंह गुस्से में नजर आती है और खाने बनाने से मना करती है।
नैना कहती है कि 'तीनों टाइम का खाना मैं बनाऊं, आटा गूंथूं, सब करूं, पर तुम्हें मौत आ जाती है कुछ करने में' ये सुनकर शार्दुल नैना से ऊंची आवाज में बात नहीं करने को कहते है, वहीं राहुल वैद्य भी नैना को समझाने की कोशिश करते है, लेकिन नैना का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं लेता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS