Bigg Boss 14: कविता ने बनाई एजाज से दूरी, ग्रीन जोन और रेड जोन के कंटेस्टेंट लाघेंगे लक्ष्मण रेखा

'बिग बॉस 14' की बीते एपिसोड की शुरूआ कैप्टेंसी टास्क से हुई। इस कैप्टंसी टास्क में घरवालों की दोस्ती दांव पर लगी। इस टास्क में संचालक बनीं नैना सिंह ने निक्की तंबोली को डिसक्वालीफाई कर दिय। एक तरफ राहुल वैद्य ने एजाज खान का बैग छीना, तो वहीं पवित्रा पुनिया ने शार्दुल पंडित का बैग लिया। ऐसे में सिर्फ अभिनव शुक्ला के पास ही बैग बचा था। इस पर रूबीना दिलैक कहती है कि अभिनव शुक्ला क्लियर कैप्टन है। इसके बाद राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया प्लान करते है और अभिनव शुक्ला का बैग छीनते है।
रूबीना पवित्रा पर वायलेंट होने का आरोप लगाती है, तो इस पर पवित्रा गुस्सा हो जाती है। जिसके बाद अभिनव और एजाज खान में कैप्टन बनने को लेकर जमकर बहस होती है। बिग बॉस नैना सिंह से पूछते है कि किसका बैग रेड जोन से बाहर है। इस पर नैना सिंह बताती है कि एजाज खान का बैग बाहर है। इसके बाद बिग बॉस एजाज खान के घर के नए कैप्टन बनने की घोषणा करते है। इसके बाग एजाज खान रेड जोन के सदस्यों के साथ बात करते है। कविता कौशिक के आवाज लगाने पर जब एजाज नहीं सुनते तो कविता कहती है कि एजाज के कैप्टन बनते ही तेवर बदल गए।
When #KavitaKaushik was captain she became boss of the house and behaved like a dictator now #EijazKhan is asking her to follow rules very calmly and she is behaving like this
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 29, 2020
घर के काम को लेकर कविता अपना आपा खो देती है और एजाज को जमकर खरी-खोटी सुनाती हैं। कविता एजाज पर आरोप भी लगाती है कि उन्होंने उनका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। घरवाले एजाज खान के खिलाफ हो जाते है। इसके बाद अगले दिन की शुरूआत होती है और बिग बॉस कहते है कि अब घर में सीन पलटने वाला है। बिग बॉस एक टास्क देते है। इस टास्क में रेड जोन के सदस्यों के पास ग्रीन जोन में आने का मौका होता है।
रेड जोन के सदस्य को ग्रीन जोन के किसी एक सदस्य का नाम लेकर बताना होगा कि वो उससे कम लायक है ग्रीन जोन में रहने के लिए। इस टास्क का फैसला कैप्टन एजाज खान लेंगे। निक्की तंबोली ने कविता कौशिक का, जान कुमार सानू ने निशांत मल्कानी का, राहुल वैद्य ने जस्मीन भसीन का और पवित्रा पुनिया ने रूबीना दिलैक का नाम लेती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS