Bigg Boss 2020: आम्रपाली दुबे समेत ये 16 सितारें कंटेस्टेंट बन शो में लेंगे एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

Bigg Boss 2020: आम्रपाली दुबे समेत ये 16 सितारें कंटेस्टेंट बन शो में लेंगे एंट्री, देखें पूरी लिस्ट
X
Bigg Boss 2020: आम्रपाली दुबे समेत 16 सितारें कंटेस्टेंट बन शो में एंट्री लेने वाले है। यहां देखें पूरी लिस्ट

टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। 'बिग बॉस' के इस सीजन को भी सलमान खान होस्ट कर रहे है, लेकिन इस बार उनके साथ को-होस्ट भी नजर आएंगे। ये को-होस्ट कोई और नहीं बल्कि 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला है। 'बिग बॉस 13' के बाद उनके फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ी है। जिसको ध्यान में रखते मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को 'बिग बॉस' के फर्स्ट एपिसोड में लाने का फैसला किया गया।

'बिग बॉस 14' में कंटेस्टेंट के तौर कई जाने-माने चेहरों के नाम सामने आ रहे है। जिसके चलते दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है कि आखिर इस सीजन में कौन-कौन से सितारें कंटेस्टेंट बनकर घर में एंट्री लेंगे। अगर आप भी इस सीजन के कंटेस्टेंट्स के नाम जानना चाहते है, तो यहां देखिए उन सितारों की लिस्ट, जिनके नाम पर मुहर लग चुकीं है। यहां देखिए 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट की लिस्ट-

  • जैस्मिन भसीन
  • पवित्रा पुनिया
  • निशांत मलकानी
  • ईजाज खान
  • नैना सिंह
  • एलि गोनी
  • शगुन पांडे
  • सारा गुरपाल
  • निक्की तम्बोली
  • राहुल वैद्या
  • जान सानू
  • स्नेहा उल्लाल
  • आम्रपाली दुबे
  • करन पटेल
  • टीना दत्ता
  • आकांक्षा पुरी

Tags

Next Story