सलमान खान पर भड़कीं कोयना मित्रा, शहनाज गिल को सेफ करने का लगाया आरोप

'बिग बॉस 13' में अब तक 5 सदस्य एलिमिनेट हो चुके है, जिसमें साकी साकी गर्ल कोयना मित्रा भी शामिल है। कोयना मित्रा ने बिग बॉस के घर में दो हफ्ते का समय बिताया था। कोयना की झगड़े शहनाज गिल से ज्यादा होते थे, लेकिन वहीं शहनाज गिल सलमान खान की फेवरेट थी। इसलिए वो अक्सर सलमान खान पर शहनाज गिल को सेफ करने का आरोप लगाती आई है। घर से निकलने के बाद जब उन्होंने मीडिया से बात की तो उन्होंने सलमान खान पर शहनाज गिल का फेवर करने का आरोप लगाया। एक बार फिर कोयना मित्रा ने सलमान खान पर वार किया और फिर से शहनाज का फेवर लेने का आरोप लगाया।
Embarrassed!!!
— Koena Mitra (@koenamitra) November 7, 2019
Big Man @BeingSalmanKhan, when will the real Salman Khan stand up? Your so called entertainer, innocent, baby Sana is an embarrassment!! And mocking somebody's profession isn't kool. #TehseenPoonawala
Well, money can't buy class. #AsimRiaz#BB13 #BigBoss13 https://t.co/HkTMm12Fn3
कोयना मित्रा ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने शहनाज गिल को तो आड़े हाथ लिया ही, साथ ही तहसीन पूनावाला और असीम पर भी निशाना साधा। कोयना ने तीनों को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट मे लिखा- 'शर्मिंदा.. बिग मैन सलमान खान !, सलमान खान कब असली स्टैंड लेगें? तुम्हारी एंटरटेनर, मासूम, बेबी सना एक एंबेरेसमेंट है... किसी के प्रोफेशन का मजाक उड़ाना कूल नहीं है..' इसके आगे तहसीन पूनावाला पर निशाना साधते हुए लिखा 'पैसा क्लास को नहीं खरीद सकता है'... आपको बता दें कि बिग बॉस इस वक्त टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हुआ है..टॉप पर पहुंचने के लिए शो मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत माना जा रहा है कि जल्द ही शो में अब एक और नए वाइल्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होगी।
जी हां, टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह शो में एंट्री ले सकते है। हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि विशाल आदित्य सिंह इस 'वीकेंड का वार' पर घर में एंट्री लेंगे।
आपको बता दें कि विशाल हाल ही में स्टार प्लस पर प्रसारित रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' में नजर आए थे। इस शो में वो एक्स-गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। नच बलिए की ये जोड़ी सबसे विवादित जोड़ी थी, क्योंकि इनकी आपस में कभी नहीं बनी, ये स्टेज पर जज के सामने ही झगड़ने लगते थे।
कहा जा रहा है कि शो में विशाल आदित्य घरवालों की वाट लगाने इस वीकेंड के वार में आ रहे है। बिग बॉस के शो दिन पर दिन नया टविस्ट देखने को मिल रहा है। घर दो ग्रुप्स में बंट चुका है।
एक तरफ सिद्धार्थ शुक्ला, आसीम रियाज, शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाऊ और हिमांशी खुराना है तो वहीं दूसरी और- माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, खेसारी लाल यादव, तहसीन पूनावाला, अरहान खान, रश्मि देसाई और देवोलीना है। इसके अलावा, शहनाज गिल और आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला के ग्रुप से बाहर हो गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS