Bihar Election 2020: सोनू सूद का बस यही कहना, 'बटन उंगली से नहीं दिमाग से लगाना'

Bihar Election 2020: सोनू सूद का बस यही कहना, बटन उंगली से नहीं दिमाग से लगाना
X
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने बिहार की जनता से वोट करने की अपील की और एक स्पेशल मैसेज भी दिया। सोनू सूद ने सभी से दिमाग लगा कर वोट देने की अपील की।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकीं है। पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। पहले चरण में 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। फर्स्ट फेज की 54 सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा और बाकी 17 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। बिहार के लोगों से तमाम राजनेता और सेलेब्स वोट देने की अपील कर रहे है।

इस बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी बिहार की जनता से वोट करने की अपील की और एक स्पेशल मैसेज भी दिया। सोनू सूद ने सभी से दिमाग लगा कर वोट देने की अपील की। सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा- 'जिस दिन हमारे बिहारी भाइयों को घर छोड़ कर दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। जिस दिन दूसरे राज्य के लोग बिहार में काम ढूंढने आएंगे। उस दिन देश की जीत होगी। वोट के लिए बटन उंगली से नहीं दिमाग से लगाना।'

सोनू सूद का ये मैसेज बिहार के लोगों को काफी पसंद आया है। उनका ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। आपको बता दें कि बिहार में भी सोनू सूद की फैन फॉलोइंग बेहद दमदार है। सोनू सूद ने कोरोना काल में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद की थी। इनमें से काफी मजदूर बिहार के भी थे। सोनू सूद के इस नेक कामों की तारीफें देशभर ने की थी। बिहार के लोगों के लिए सोनू एक मसीहा बन गए है। ऐसे में उनका चुनाव को लेकर किया गया ट्वीट काफी मायने रखता है।

Tags

Next Story