Birthday Special: जूनियर एनटीआर के बर्थ डे पर फैंस को मिला गिफ्ट, RRR फिल्म के मेकर्स ने शेयर किया एक्टर का लुक

Birthday Special: जूनियर एनटीआर के बर्थ डे पर फैंस को मिला गिफ्ट, RRR फिल्म के मेकर्स ने शेयर किया एक्टर का लुक
X
जूनियर एनटीआर ने फिल्म से अपने लुक का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में वह हाथ में भाला लिए उसे फेंकने के लिए छलांग लगाते हुए नज़र आ रहें हैं।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर(Jr. NTR) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। जूनियर एनटीआर बहुत ही जल्द आरआरआर(RRR) में राम चरण(Ram Charan) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) के साथ दिखायी देने वालें हैं। फिल्म में एनटीआर कोमराम भीम की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म मेकर्स ने उनके बर्थडे के दिन ही फिल्म से एनटीआर का नया लुक शेयर किया है। देखिए आरआरआर से एक्टर के नये लुक वाला पोस्टर...


जूनियर एनटीआर फिल्म से अपने लुक का पोस्टर शेयर करते हुए लिखते है- 'वह दिल से विद्रोही है। इस इंटेंस रोल को निभाना मेरे लिए बहुत अच्छा रहा और आप सभी के साथ अपने सबसे बड़े चैलेंज को इंट्रोड्यूस करने में बहुत खुशी हो रही है।' पोस्टर में जूनियर एनटीआर अपने हाथ में भाला लिए उसे फेंकने के लिए छलांग लगाते हुए नज़र आ रहें हैं। फिल्म आरआरआर से जूनियर एनटीआर का यह पोस्टर उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। इस पोस्ट को अब तक लाखो फैंस लाइक कर चुके हैं। साथ ही फैंस उनके पोस्ट पर कॉमेंट कर उन्हें जन्मदिन की ढ़ेरो बधाइयां भी दे रहे हैं।

बता दें कि जूनियर एनटीआर ने अपने बर्थडे से पहले एक खास गिफ्ट की मांग की थी। एक्टर ने इस कोरोना महामारी के चलते फैंस से अपील की थी कि वें एक्टर के जन्मदिन को अपने- अपने घरों में रहकर ही सेलीब्रेट करें। साथ ही एक्टर ने अपने फैंस से लोकल लॉकडाउन का पालन कर जरूरतमंदो की मदद करने के लिए भी कहा था।

Tags

Next Story