Birthday Special: नवाब सैफ अली खान के पास है संपत्ति का भंडार, कई पुश्तों को नहीं कमाने की जरूरत

बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से मशहूर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज अपने 51 साल पूरे कर चुके हैं। 16 अगस्त 1960 को जन्में सैफ का असली नाम साजिद अली खान (Sajid Ali Khan) था। सैफ वेटेरन एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर (Sharmila Tagore) और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के बेटे हैं। नवाबों के खानदान से ताल्लुख रखने वालें सैफ की आज बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान है। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म 'परंपरा' (Parampara) से की थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 1994 में आयी फिल्म 'ये दिल्लगी' (Yeh Dillagi) के साथ। आज छोटे नवाब के जन्मदिन पर हम आपको उनके बैंक बैलेंस के बारें में बताने जा रहे हैं...
मंसूर अली खान के बेटे सैफ के पास करोड़ों की सपंत्ति हैं। पटौदी खानदान से आने वाले सैफ की संपत्ति बाक़ी कई सारे स्टार्स से कहीं ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की नेट वर्थ 15 करोड़ डॉलर है जो कि भारतीय रुपयों के हिसाब से होते है लगभग 1120 करोड़ रुपये। एक्टर की इस संपत्ति में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। उनकी इंकम के मुख्य साधन ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्में और निजी निवेश है। वैसे सैफ को बहुत सारी संपत्ति विरासत में मिली है। एक्टर के पास हरियाणा राज्य में एक पटौदी पैलेस है जिसकी कीमत करीबन 800 करोड़ रुपये होगी। ये तो हुई हरियाणा के पैलेस की बात एक्टर के पास इसके अलावा मुंबई में भी कई घर है। इतना ही नहीं सैफ स्विट्जरलैंड में एक हॉलीडे होम के भी मालिक है।
फोर्ब्स मैगज़ीन की साल 2019 में आयी लिस्ट के मुताबिक 2018-19 में सैफ अली खान की 17.03 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। वहीं बात सैफ की खुद की नेट वर्थ की बात करें तो एक्टर के पास 282 करोड़ रुपये है। खबरों की मानें तो सैफ की मंथली इंकम लगभग 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं। एक्टर की सालाना इंकम 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक्टिंग के साथ साथ सैफ बतौर प्रोड्यूसर भी फिल्मों में प्रॉफिट शेयर करके अच्छी कमाई कर लेते हैं। छोटे नवाब लग्जरी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं। उनके पास ऑडी (Audi), बीएमडब्ल्यू 7 (BMW 7), मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (Mercedes Benz S Class), फोर्ड मस्टंग (Ford Mustang), रेंज रोवर (Range Rover) और लैंड क्रूजर (Land Cruiser) जैसी कई सारी गाड़ियों की लाइन लगी है।
वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो एक्टर को लास्ट टाइम साल 2021 में आयी अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज 'तांडव' (Tandav) में देखा गया था। इस सीरीज़ में एक्टर ने एक राजनेता का रोल निभाया था। इसके अलावा सैफ जल्द ही 'भूत पूलिस' (Bhoot Police) में नजर आएंगे खबरों की मानें तो एक्टर की ये फिल्म अगले महीने यानी की सितंबर में ही रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही एक्टर रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunti Aur Babli 2) में दिखायी देंगे जिसकी शूटिंग सैफ ने पूरी कर ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS