सुशांत सिंह के जन्मभूमि में दौड़ा शोक की लहर, पड़ोसियों ने कहा जब भी आते थे पैर छूकर करते थे अभिवादन

सुशांत सिंह के जन्मभूमि में दौड़ा शोक की लहर, पड़ोसियों ने कहा जब भी आते थे पैर छूकर करते थे अभिवादन
X
सुशांत सिंह ( Sushant Singh Rajput Death) की मौत की खबर सुनकर उनके जन्मभूमि बिहार में मातम का माहौल छाया हुआ है। पिता का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। साल 2002 में ही मां की मौत हो गई थी। कुछ पड़ोसियों का कहना है कि भले ही वे स्टार बन गए थे, लेकिन अपनी पारिवारिक संस्कार को कभी भी नहीं भूले।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पटना स्थित पैतृक घर के बाहर लोग इकट्ठा हो गए। आसपास के लोग सुशांत की आत्महत्या की खबर को सच मानने को तैयार नहीं है।

लोगों का कहना है कि वह इतना अच्छा इंसान, सुसाइड नहीं कर सकता है। वह जब भी पटना आया करता था लोगों से मिलता-जुलता। बच्चों के साथ मस्ती भी किया करता था। जबकि उनके दोस्त का कहना है कि भले ही वे स्टार बन गए, लेकिन संस्कार कभी नहीं भले। जब भी पड़ोसियों से मिलते थे तो पैर छूकर आशीर्वाद पहले की तरह लिया करते थे।

काफी कम आते थे घर पर

सुशांत सिंह राजपूत मुंबई जाने के बाद काफी कम घर आया करता था। राजीव नगर स्थित रोड नंबर 6 स्थित घर के आसपास रहने वाले पड़ोसियों का कहना है कि स्टार बनने के बाद भी पहले की तरह मुलाकात करता था।

90 के दशक में परिवार आया था

सुशांत सिंह मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे। 90 के दशक में पूरा परिवार पटना आ गया। सुशांत की पढ़ाई पटना के सेंट कैरेंस स्कूल से हुई है। इसके बाद वे दिल्ली चले गए।

Tags

Next Story