कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ देख बीजेपी नेता का फूटा गुस्सा, बोले- 'बिना बारिश के आज मुंबई रो रही है'

कंगना रनौत के ऑफिस 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' को बीएमसी ने अवैध करार देते हुए तोड़फोड़ की। बीएमसी के इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना रनौत की ओर से उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी डाली। इस मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी और उद्धव सरकार को फटकार लगाई। साथ ही बीएमसी की कार्रवाई पर 10 सितंबर दोपहर 3 बजे तक रोक लगा दी। आपको बता दें कि कंगना रनौत मुंबई लौटीं है। उनके मुंबई आने से पहले ही बीएमसी ने अपने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
कंगना के ऑफिस में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ पर अब लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मनोज तिवारी ने ट्वीट किया और लिखा- 'बिना बारिश के आज मुंबई रो रही है', मनोज तिवारी ने अपने इस पोस्ट में बीएमसी कर्मचारियों की फोटो भी शेयर की। वहीं पंजाबी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने भी बीएमसी की कार्रवाई का विरोध जताया। उन्होंने लिखा- 'मुंबई में हो क्या रहा है, बीएमसी को कम से कम इंतजार करना चाहिए था। लोकतंत्र कहां है। किसी के सपनों का घर या ऑफिस यूं तोड़ना, ये गलत है'
बिन बारिश आज मुंबई रो रही है ...
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) September 9, 2020
Past cannot be undone! pic.twitter.com/bxqhHHBXsJ
वहीं बीएमसी की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए करणी सेना और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता भी कंगना रनौत के समर्थन में उतर आए है। मुंबई एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता कंगना रनौत का स्वागत करने गए। इस दौरान उनके हाथों में एक पोस्टर था, जिसपर लिखा है- 'करणी सेना मैदान में, कंगना तेरे सम्मान में', आपको बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस पर लगातार नजरें बनाए हुए है और लगातार ट्वीट कर रही है। वहीं सफाई में बीएमसी ने कहा कि कंगना रनौत ने अपने ऑफिस का अवैध निर्माण करवाया है, वहीं कंगना का कहना है कि उनके ऑफिस में कोई अवैध निर्माण नहीं हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS