कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ देख बीजेपी नेता का फूटा गुस्सा, बोले- 'बिना बारिश के आज मुंबई रो रही है'

कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ देख बीजेपी नेता का फूटा गुस्सा, बोले- बिना बारिश के आज मुंबई रो रही है
X
कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ होते देख बीजेपी नेता का गुस्सा फूट पड़ा। बीजेपी नेता ने ट्वीट के जरिए कहा- 'बिना बारिश के आज मुंबई रो रही है'

कंगना रनौत के ऑफिस 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' को बीएमसी ने अवैध करार देते हुए तोड़फोड़ की। बीएमसी के इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना रनौत की ओर से उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी डाली। इस मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी और उद्धव सरकार को फटकार लगाई। साथ ही बीएमसी की कार्रवाई पर 10 सितंबर दोपहर 3 बजे तक रोक लगा दी। आपको बता दें कि कंगना रनौत मुंबई लौटीं है। उनके मुंबई आने से पहले ही बीएमसी ने अपने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

कंगना के ऑफिस में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ पर अब लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मनोज तिवारी ने ट्वीट किया और लिखा- 'बिना बारिश के आज मुंबई रो रही है', मनोज तिवारी ने अपने इस पोस्ट में बीएमसी कर्मचारियों की फोटो भी शेयर की। वहीं पंजाबी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने भी बीएमसी की कार्रवाई का विरोध जताया। उन्होंने लिखा- 'मुंबई में हो क्या रहा है, बीएमसी को कम से कम इंतजार करना चाहिए था। लोकतंत्र कहां है। किसी के सपनों का घर या ऑफिस यूं तोड़ना, ये गलत है'

वहीं बीएमसी की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए करणी सेना और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता भी कंगना रनौत के समर्थन में उतर आए है। मुंबई एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता कंगना रनौत का स्वागत करने गए। इस दौरान उनके हाथों में एक पोस्टर था, जिसपर लिखा है- 'करणी सेना मैदान में, कंगना तेरे सम्मान में', आपको बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस पर लगातार नजरें बनाए हुए है और लगातार ट्वीट कर रही है। वहीं सफाई में बीएमसी ने कहा कि कंगना रनौत ने अपने ऑफिस का अवैध निर्माण करवाया है, वहीं कंगना का कहना है कि उनके ऑफिस में कोई अवैध निर्माण नहीं हुआ है।

Tags

Next Story