महाराष्ट्र के लातूर में अमिताभ बच्चन के खिलाफ FIR, लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग

महाराष्ट्र के लातूर में अमिताभ बच्चन के खिलाफ FIR, लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग
X
महाराष्ट्र के लातूर में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। ये एफआरआई बीजेपी विधायक ने की है। इस पर लोग बिग बी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर चर्चाओं में है। अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे है। इस वजह से उनको आज बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक अभिमन्यू पवार ने अमिताभ बच्चन और केबीसी के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर लातूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। अभिमन्यू पवार का आरोप है कि शो ने सवाल के जरिए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

अभिमन्यु पवार ने लातूर पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन के एक सवाल से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। जिसके चलते अमिताभ बच्चन और सोनी एंटरटेनमेंट के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए। कुछ लोग बिग बी की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे है। आपको बता दें कि करमवीर स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछा था। ये था सवाल-

'25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?'

इसके लिए चार विकल्प दिए गए ?'

A- विष्णु पुराण

B- भगवत गीता

C- ऋग्वेद

D- मनु स्मृति

इसका सही जवाब था 'D- मनु स्मृति', इस जवाब को विस्तार से बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि 1927 में डॉ. बी आर अंबेडकर ने जातिगत भेदभाव और छुआछूत को वैचारिक रूप से सही ठहराने के लिए प्राचीन हिंदू ग्रंथ मनुस्मृति की निंदा की थी और उन्होंने इसकी प्रतियां जला दी थीं। इस सवाल को लेकर लोगों का आरोप है कि सभी ऑपशन्स जानबूझकर हिंदु शास्त्रों के दिए गए थे। जो एक षड़यंत्र है। अभिमन्यु पवार ने का कहना है कि अगर मेकर्स के इरादे ठीक होते है तो विकल्पों में दूसरे धार्मिक शास्त्रों के नाम भी होते।

Tags

Next Story