सुशांत केस से जुड़ा ड्रग मामला पहुंचा लोकसभा, रवि किशन ने उठाया मुद्दा, कहा- 'मोदी सरकार करें सख्त कार्रवाई'

सुशांत केस से जुड़ा ड्रग मामला पहुंचा लोकसभा, रवि किशन ने उठाया मुद्दा, कहा- मोदी सरकार करें सख्त कार्रवाई
X
सुशांत केस से जुड़ा ड्रग मामला लोकसभा पहुंचा। रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग का मुद्दा उठाया। रवि किशन ने कहा- 'मोदी सरकार सख्त कार्रवाई करें'

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ा ड्रग मामला अब लोकसभा पहुंच चुका है। मशहूर एक्टर और गोरखपुर लोकसभा से बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल का मुद्दा उठाया और एनसीबी की कार्रवाईं की सराहना की। रवि किशन ने लोकसभा में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत काफी बढ़ गई है। इस मामले में कई लोगों को पकड़ा भी गया है। आपको बता दें कि सुशांत केस से जुड़े ड्रग एंगल में 10 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकीं है।

इस मामले को लेकर रवि किशन (Ravi Kishan) ने लोकसभा में कहा- 'बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग की लत काफी ज्यादा बढ़ गई है, एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वो इस पर सख्त कार्रवाई करें। दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दें। रवि किशन ने आगे कहा- 'ड्रग्स देश के युवाओं को बर्बाद कर रहा है। इसकी तस्करी पड़ोसी देश हो रही है। पाकिस्तान और चीन से हर साल ड्रग की तस्करी हो रही है। ये पंजाब और नेपाल के रास्ते लेकर लाया जा रहा है।'

आपको बता दें कि एनसीबी ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर चुकी है। रिया के अलावा एनसीबी ने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में सोशल मीडिया पर सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह का नाम शामिल होने की खबरें भी सामने आ रही थी। इन खबरों के मुताबिक, एनसीबी पूछताछ में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने 25 बड़े बॉलीवुड सितारों के नाम लिए है। जिनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सीमोन खंबाटा, रोहिणी अय्यर और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का नाम शामिल है। इस तरह की खबरों का एनसीबी ने खंडन किया है।

Tags

Next Story