गौहर खान के खिलाफ BMC ने दर्ज किया मामला, ट्वीटर पर शेयर की FIR की कॉपी

गौहर खान के खिलाफ BMC ने दर्ज किया मामला, ट्वीटर पर शेयर की FIR की कॉपी
X
Gauahar Khan: गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। गौहर खान पर कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन करने का आरोप लगा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। गौहर खान पर कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन करने का आरोप लगा है। गौहर खान पर आरोप है कि वो कोरोना से संक्रमित है और नियमों का पालन ना करते हुए फिल्म की शूटिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि बीएमसी के अधिकारी गौहर खान के घर चेक करने पहुंचे तो वो वहां नहीं मिली। बीएमसी ने इस ट्वीट में एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है, लेकिन इसमें नाम को बर्ल कर दिया गया है।

वहीं, मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस चैतन्य ने एक न्यूज चैनल को बताया कि गौहर खान के खिलाफ ओशिवार पुलिस थाने में धारा 188, 269, 270 आईपीसी, 51 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बीते दिनों गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया था। गौहर के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके पिता को मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

इस दौरान गौहर और जैद का पूरे परिवार मौके पर मौजूद रहा। आपको बता दें कि गौहर खान के पहले अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे आर्यन के खिलाफ भी कार्रवाई की थी। यूएई से लौटने के बाद क्वारंटीन के नियमों के उल्लंघन न मानने को लेकर लिए बीएमसी ने ये कार्रवाई की थी और सभी को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारंटीन किया था।

Tags

Next Story