गौहर खान के खिलाफ BMC ने दर्ज किया मामला, ट्वीटर पर शेयर की FIR की कॉपी

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ बीएमसी ने एफआईआर दर्ज कर ली है। गौहर खान पर कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन करने का आरोप लगा है। गौहर खान पर आरोप है कि वो कोरोना से संक्रमित है और नियमों का पालन ना करते हुए फिल्म की शूटिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि बीएमसी के अधिकारी गौहर खान के घर चेक करने पहुंचे तो वो वहां नहीं मिली। बीएमसी ने इस ट्वीट में एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है, लेकिन इसमें नाम को बर्ल कर दिया गया है।
वहीं, मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस चैतन्य ने एक न्यूज चैनल को बताया कि गौहर खान के खिलाफ ओशिवार पुलिस थाने में धारा 188, 269, 270 आईपीसी, 51 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बीते दिनों गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया था। गौहर के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके पिता को मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
No Compromise On City's Safety!
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) March 15, 2021
BMC has filed an FIR against a Bollywood actor for non-compliance to COVID19 guidelines on testing positive.
The rules apply to all alike and we urge citizens to follow all guidelines and help the city beat the virus.#NaToCorona pic.twitter.com/Qp9J21OLcS
इस दौरान गौहर और जैद का पूरे परिवार मौके पर मौजूद रहा। आपको बता दें कि गौहर खान के पहले अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे आर्यन के खिलाफ भी कार्रवाई की थी। यूएई से लौटने के बाद क्वारंटीन के नियमों के उल्लंघन न मानने को लेकर लिए बीएमसी ने ये कार्रवाई की थी और सभी को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारंटीन किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS