सोनू सूद के खिलाफ BMC ने मुंबई पुलिस में शिकायत की दर्ज, बिना मंजूरी होटल खोलने का आरोप

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं है। वो मदद करने के कारण चर्चाओं में रहते है। इन दिनों सोनू सूद बीएमसी के निशाने पर है। बीएमसी ने सोनू सूद पर एक 6 मंजिला इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप लगाया है और इस बाबत पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। बीएमसी का कहना है कि सोनू सूद ने बिना मंजूरी के ही होटल खोल दिया है।
बीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा है- 'सोनू सूद ने इमारत के हिस्से को बढ़ाने, बदलाव करने और इस्तेमाल में बदलाव किया है। इसलिए उन पर सोनू सूद महाराष्ट्र रीजन एंड टाउन प्लानिंग एक्ट के तहत एक्शन लिया जाना चाहिए। इस मामले पर सोनू सूद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने पहले ही बीएमसी से यूजर चेंज के लिए परमिशन ली थी और अब महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे थे।
Maharashtra: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) has filed a police complaint against actor Sonu Sood (in file photo) for allegedly converting a six-storey residential building in Juhu into a hotel without BMC's permission. pic.twitter.com/49FU1Y3iGJ
जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद ने एबी नायर रोड पर स्थित शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना परमिशन के ही होटल में तब्दील कर लिया है। शक्ति सागर एक रिहायशी बिल्डिंग है। इसका कॉमर्शियल तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ऐसे में बीएमसी ने उन्हें नोटिस भेजा। आरोप है कि इस नोटिस को सोनू सूद ने नदरअंदाज कर दिया। इस पर बीएमसी ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि हम आपसे आग्रह करते है कि इस मामले का संज्ञान लें और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS