कंगना रनौत के खिलाफ लड़ने के लिए BMC ने वकील को दिए 82 लाख रुपए, RTI के तहत हुआ खुलासा

बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना रनौत के ऑफिस को अवैध बताकर बुलडोजर चलाया था। इस मामले को लेकर आरटीआई के तहत अर्जी लगाई गई। आरटीआई के तहत खुलासा हुआ है कि कंगना के खिलाफ केस लड़ने के लिए बीएमसी ने अपने वकील को अब तक 82 लाख रुपए दे चुके है। बताया जा रहा है कि बीएमसी ने वकील को 11 बार में 82.5 लाख का पेमेंट किया है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के आटीआई एक्टिविस्ट शरद यादव ने बीएमसी (BMC) से पूछा था कि कंगना के केस में किस वकील को अपॉइंट किया और उसे कितना पमेंट किया गया। इसका बीएमसी ने जवाब देते हुए बताया कि हाईकोर्ट में केस लड़ने के लिए वकील आकांक्षा चिनॉय को अपॉइंट किया गया। उन्हें 11 बार में 82.5 लाख रुपए का पेमेंट किया गया। इसको लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीएमसी पर हमला बोला है।
कंगना ने अपने एक पोस्ट में लिखा- 'म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने मेरे घर में अवैध तरीके से की गई तोड़फोड़ के लिए अब तक 82 लाख रुपए खर्च किए है। एक लड़की को चिढ़ाने के लिए पापा के पप्पू ने जनता के पैसे खर्च किए, महाराष्ट्र की यह स्थिति हो गई है, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण', वहीं बीजेपी नेता नीतेश राणे ने भी ट्वीट कर कहा- 'मुंबईकर पेंगुइन और कंगना के केस में वकीलों को पेमेंट करने के लिए टैक्स भरते है। अब क्या बचा है? इनके बच्चों की शादी भी हमारे पैसों से होगी लगता है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS