शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को BMC की चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला ?

कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है, जिसको देखते हुए वहां सरकार ने अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर और जिम को अगले आदेश तक बंद रखने का ऐलान किया है। ये ऐलान महाराष्ट्र में भी किया गया, महाराष्ट्र सरकार ने भी मुंबई के सारे सार्वजनिक स्थान को बंद कर दिए है। लेकिन बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए नजर आए। शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा जिम जाते हुए देखे गए। जिसके चलते बीएमसी ने उन्हें चेतावनी जारी की है।
बीएमसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के आदेशों के बावजूद जिम को खोलना बेहद गलत है, जो राज्य के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनपर संबंधित अनुभागों के तहत कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएगा। बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर के लिए बांद्रा के ऐंटी ग्रैविटी क्लब का जिम खास तौर पर 2 घंटे के लिए शाहिद और मीरा के लिए खोला गया था। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ये जिम पूरे दिन बंद रहा था लेकिन शाम 5.30 बजे के आसपास इसे खोल दिया गया और शाहिद ने करीब 2 घंटे तक वर्कआउट किया। हालांकि जब शाहिद और मीरा को मीडिया के बारे में पता चलने पर वो दूसरे दरवाजे से बाहर निकल गए।
'कोला वेरी डी' की धुन पर बना 'कोरोना सॉन्ग', जॉनी लीवर की बेटी ने शेयर किया वीडियो
मामले को लेकर जिम के मालिक युधिष्ठिर जयसिंह ने बताया कि शाहिद (Shahid Kapoor) उनके नजदीकी दोस्त हैं और वो वहां वर्कआउट करने नहीं आए थे। उन्होंने कहा कि शाहिद को चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वो कुछ खास इक्विपमेंट खरीदना चाहते थे और मैं उन्हें इन इक्विपमेंट को यूज करने का तरीका बता रहा था। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी फर्म ने कोई नियम कायदा नहीं तोड़ा है और शुक्रवार से ही जिम पूरी तरह से बंद है। वैसे इस मुद्दे पर शाहिद या उनकी पीआर टीम से कोई बयान अब तक सामने नहीं आया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS