नितिन देसाई के निधन पर Akshay ने जताया दु:ख, फिल्म OMG 2 के ट्रेलर की बढ़ाई डेट

हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) जगत के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Art Director Nitin Desai) की आत्महत्या की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है। तमाम बॉलवुड सेलेब्रेटियों ने नितिन देसाई की मौत पर दु:ख जाहिर किया है। इस कड़ी में अभिनेता अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि अक्षय अपनी बहुचर्चित फिल्म OMG 2 का ट्रेलर आज रिलीज करने वाले थे, लेकिन नितिन देसाई की मौत की खबर के बाद इसे एक दिन के लिए टाल दिया है। इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, “आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की अचानक मौत की खबर से दुखी हूं। वे हमारी इंडस्ट्री के दिग्गज शख्स थे और काफी बड़े आर्ट डायरेक्टर थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में सेट डिजाइन किया है। उनके सम्मान में हम आज फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं। ओम शांति।” बता दें कि आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने बुधवार सुबह करीब 4 बजे अपने स्टूडियो एनडी फिल्म्स में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नितिन की मौत की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। नितिन देसाई के करीबी दिलीप ने बताया कि “वो लंबे वक्त से आर्थिक रूप से परेशान चल रहे थे। उन्होंने मुझे भी नहीं बताया था कि वे अपने एक ऑफिस को भी बेच चुके थे।”
Also Read: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, ND Studio में लटका मिला शव
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ओएमजी 2
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर उनके प्रशंसकों में जबर्दस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म ओएमजी 2 साल 2012 में आई अक्षय कुमार और परेश रावल अभिनीत फिल्म का दूसरा पार्ट है। कुछ दिनों पहले सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कुछ काट-छांट की गई थी। अब इस फिल्म को 20 कट्स के साथ A सर्टिफिकेट देकर रिलीज करने की अनुमति दी गई है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS