लॉकडाउन के बीच अक्षय कुमार ने शुरू की शूटिंग, ऐसा दिखा सेट का नजारा

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते उद्योग ही नहीं बल्कि फिल्म जगत में (Film Shooting) शूटिंग से लेकर मल्टीप्लेक्स को बंद करा दिया गया था, लेकिन अब धीरे धीरे से फिर से सभी चीजों की शुरुआत की जा रही है। चाहे फिर उद्योग हो या फिल्मों की शूटिंग। इसी कडी में लॉकडाउन 4 के बीच स्पेशल परमिशन पर सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मुंबई स्थित कमालिस्तान स्टूडियों सेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने शूटिंग की। इस दौरान उनके साथ निर्देशक आर बाल्की और क्रू मेंबर दिखाई दिये। इसका एक फोटो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दरअसल, (Actor Akshay Kumar) अक्षय और आर बाल्की ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए लॉकडाउन के बाद ज़िम्मेदारियों पर एक कैंपेन शूट किया है। इसकी शूटिंग के लिए वे मुंबई स्थित कमालिस्तान स्टूडियों पर पहुंचे। यहां सभी लोग मास्क लगाकर दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं सभी को खास ध्यान रखने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील भी की गई। इसकी एक झलक तस्वीरों में भी दिखाई दे रही है। इस शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद सभी लोग मास्क पहने हुए हैं। इसके साथ ही सेट पर पहुंचे सभी क्रू मेंबरों के शरीर का तापमान चेक किया। इसके साथ ही एंट्री से पहले सभी को सेनिटाइजर मशीन से सेनेटाइज किया गया। इसके साथ ही कम से कम लोगों शूटिंग सेट पर बुलाया गया।
View this post on InstagramA post shared by Indian Film History (@indianfilmhistory_official) on
लॉकडाउन 4 के बीच यह पहली शूटिंग हैं जो अक्षय कुमार ने की। इससे पहले 24 मार्च को ही किसी भी तरह की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। जिसके चलते पिछले दो महीनों से मुंबई से लेकर देश के किसी भी हिस्से में टीवी से लेकर फिल्मों की शूटिंग नहीं हो रही है। इतना ही नहीं मल्टीप्लेक्स बंद होने के चलते ज्यादातर फिल्मों की रिलीज डेट को भी आगे बढा दिया गया है। अब फिर से धीरे धीरे सभी चीजें पटरी पर आने लगेगी। हालांकि सेट पर पहले के मुकाबले अब नजारा बदला हुआ हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS