गैंग्स ऑफ वासेपुर और रमन राघव जैसी हिट फिल्म के बाद नवाज के साथ इस फिल्म में काम करेंगे अनुराग कश्यप

गैंग्स ऑफ वासेपुर और रमन राघव जैसी हिट फिल्म के बाद नवाज के साथ इस फिल्म में काम करेंगे अनुराग कश्यप
X
अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) और नवाज की जोड़ी हर बार कुछ नया लेकर आती है। एक बार फिर अनुराग नवाज के साथ काम करने जा रहे हैं रिपोर्ट्स के अनुसार अनुराग नवाज की अपकमिंग फिल्म बोले चूड़ियां में कैमियो कर सकते हैं।

गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of wasseypur) से मशहूर हुए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin siddiqui) अपनी आने वाली फिल्म बोले चूड़ियां (Bole chudiyan) को लेकर सुर्खियों में हैं। नवाज अपने दमदार अदाकारी के वजह से जाने जाते हैं। उन्होंने मंटो (Manto) और ठाकरे (Thackeray) जैसी बायोपिक में भी काम किया है। अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) और नवाज की जोड़ी हर बार कुछ नया लेकर आती है। एक बार फिर अनुराग नवाज के साथ काम करने जा रहे हैं रिपोर्ट्स के अनुसार अनुराग नवाज की अपकमिंग फिल्म बोले चूड़ियां में कैमियो कर सकते हैं।

एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा कि हां, मैं फिल्म कर रहा हूं, पर मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं पता है। मैंने फिल्म में काम करने के लिए इसलिए हामी भर दी क्योंकि नवाज ने पहली बार मुझसे किसी फिल्म में काम करने को कहा है और मैं नवाज पर भरोसा करता हूं।

बता दें कि अनुराग ने अभी इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं फाईनल कीया है। 2012-13 में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर सीरीज से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की जोड़ी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा था। फिल्म को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं लेकिन लोग आज भी फिल्म के डायलॉग्स बोलते हुए मिल जाते हैं।

सल 1999 आई फिल्म स्कूल में दोनों कलाकारों ने पहली बार साथ काम किया था। उसके बाद इन्होंने रमन राघव 2.0 (Raman Raghav 2.0) और ब्लैक फ्राईडे (Black friday) जैसी फिल्मों साथ काम किया था और दोनों अब फिल्म बोले चूड़ियां में साथ दिख सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन शम्स सिद्दीकी कर रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story