अब टिकटॉक के खिलाफ मैदान में उतरे परेश रावल, ट्वीट कर की ऐप बैन करने की मांग

अब टिकटॉक के खिलाफ मैदान में उतरे परेश रावल, ट्वीट कर की ऐप बैन करने की मांग
X
टिकटॉक (TikTok) पर फैजल सिद्दीकी की वीडियो को लेकर मचा था बवाल, अब फैजल ने भी दी सफाई

पिछले कुछ समय से टिकटॉक बैन (TikTok Ban) को लेकर लगातार जारी रार में अब अभिनेता परेश रावल भी आ गये है। (Actor Paresh Rawal) अभिनेता परेश रावल ने भी ट्वीट कर टिकटॉक को बैन करने की मांग की है। उनके इस ट्वीट के उनके कई फैंस से लेकर दूसरे सेलिब्रिटियों ने भी उनकी मांग को सही ठहराते हुए आगे बढाया। इसकी वजह (TikTok Star) टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी का लड़कियों (Acid Attack) एसिड अटैक करने का वीडियो अपलोड किया था। जिसको लेकर वह निशाने पर आये। इतना ही नहीं टिकटॉक द्वारा उस पर तुरंत एक्शन न लिये जाने को लेकर लोगों ने टिकटॉक पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए टिकटॉक बैन करने की मांग उठाई है।

दरअसल, आरोप है कि TikTok टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी ने एक वीडियो में लड़कियों पर एसिड अटैक (ACID ATTACK) करने का महिमामंडन किया। फैजल सिद्दीकी के वीडियो पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आपत्ति जताई थी। जिसके बाद से वीडियो के साथ ही टिकटॉक भी विवादों में आ गया। हालांकि टिकटॉक ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया। अब इस पूरे मामले में अभिनेता परेश रावल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टिकटॉक को बैन कर देने चाहिए। उन्होंने यह मांग अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी। इसके साथ ही लिखा कि 'बैन टिकटॉक'। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स और उनके फैंस भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

परेश के साथ ही कई एक्टर और मॉडल कर चुके हैं टिकटॉक बैन की मांग

टिकटॉक बैन की मांग करने वाले (Bollywood Actor Paresh Rawal) अभिनेता परेश रावल अकेले नहीं है। इनके अलावा और भी कई ऐसे एक्टर और हिरोइन से लेकर मॉडल हैं। जो लगातार (TikTok Ban) टिकटॉक बैन करने की मांग कर रहे हैं। इनमें मशहूर गायिका सोना मोहपात्रा भी है। हालांकि इन सब के खिलाफ (TikTok Video) टिकटॉक पर विवादित वीडियो डालने वाले फैजल सिद्दीकी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

फैजल ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

इन सब के बीच फैजल सिद्दीकी ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि 'मैं किसी तरह से भी (Acid Attack) एसिड अटैक को बढ़ावा नहीं देता हूं। यह सिर्फ मेरा अपनी कला को सामने रखने का तरीका है। हालांकि मैंने वीडियो हटा लिया है, क्योंकि इस तरह के विवाद को बढ़ावा देने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। उम्मीद करता हूं आप मेरा समर्थन करेंगे। मेरा इरादा कभी भी किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। जो भी इस वीडियो से नाराज था, मैं उससे मांफी मांगता हूं'।

Tags

Next Story