Bollywood: नए लुक में दिखे Salman Khan, फैंस ने पूछा- तेरे नाम 2 या सुल्तान 2

Bollywood: नए लुक में दिखे Salman Khan, फैंस ने पूछा- तेरे नाम 2 या सुल्तान 2
X
मुंबई में एक पार्टी में शामिल होने के दौरान सलमान खान को गंजे लुक में देखा गया। यह देखकर प्रशंसकों को लगा कि उनका नया लुक विष्णु वर्धन और करण जौहर की फिल्म के लिए है। पढ़ें पूरी खबर...

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) भले ही कोई फिल्म करें या ना करें, उनकी चर्चा हमेशा फिल्म इंडस्ट्री में होते रहती हैं। अक्सर अपने फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले सलमान इस बार अपने नए हेयर स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। जब से सलमान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" फ्लॉप हुई है, तब से सलमान की तरफ से कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं आई थी। लेकिन हाल ही में सलमान नए लुक में नजर आए,​ जिसे देखकर उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सलमान के फैंस उनके इस लुक पर तरह-तरह के कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को सलमान खान को मुंबई की एक पार्टी में देखा गया था।

इस दौरान सलमान जैसे ही कार से उतरे, सभी लोग उन्हें देखकर चौंक गए। दरअसल, सलमान ने हेडशेव करवा लिया है और उनका बाल्ड लुक (Bald look) इंटरनेट पर इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सलमान खान को लेकर फैंस के बीच हमेशा एक क्रेज बना रहता है। ऐसे में जब भी सलमान से जुड़ी कोई भी अपडेट फैंस के सामने आती है तो वह सोशल ​मीडिया पर आग की तरह फैल जाती है। फैंस को सलमान का यह लुक खूब पसंद आ रहा है। उनके इस लुक को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि यह करन जौहर के साथ आने वाली फिल्म का लुक है।

'तेरे नाम' या 'सुल्तान' का सीक्वल

सलमान खान जल्द ही फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सलमान टाइगर 3 के लिए ही यह नया लुक अपनाया है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सलमान 'तेरे नाम 2' के लिए यह लुक अपनाया है। एक फैंस ने सोशल मीडिया पर सलमान खान को टैग करते हुए लिखा कि राधे भईया, 'तेरे नाम 2' बन रही है क्या। वहीं एक ने लिखा कि 'सुल्तान 2' बन रही है। इसके अलावा कुछ फैंस का कहना था कि सलमान भाई हर लुक में मस्त लगते हैं। बता दें कि फिलहाल सलमान खान का फोकस अपने आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' पर है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।

Also Read: जब सलमान खान ने Rohit Roy को कहा था 'मोटी गाय', नहीं दूंगा तुम्हें काम, इसके बाद एक्टर ने

Tags

Next Story