मोदी के शपथग्रहण में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, जानें कौन कौन से अभिनेता निभा चुकें हैं राजनेता का किरदार

मोदी के शपथग्रहण में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, जानें कौन कौन से अभिनेता निभा चुकें हैं राजनेता का किरदार
X
प्रधानमंत्री मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोपनीयता की शपथ दिलाई।

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दूसरी ऐतिहासित जीत के बाद अपना कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी और उनके नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट में कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। इनमें उन सेलेब्स का नाम भी चर्चा में है जो मनोरंजन जगत से राजनीति का रुख कर चुके हैं। बता दें कि मोदी ने अपने शपथग्रहण समारोह में बॉलीवुड जगत से कई बड़ें पहुंचे। क्या आपको पता है कि ऐसे कितने अभिनेता हैं जिन्होंने फिल्म में राजनेता का किरदार निभाया, नहीं तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में...

कटरीना कैफ

प्रकाश झा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म राजनीति में कटरीना कैफ ने एक महिला राजनेता का किरदार निभाया था। प्रशंसको द्वारा उनका यह किरदार खूब सराहा गया था।

अर्जुन रामपाल

प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में अभिनेता अर्जुन रामपाल ने एक राजनेता की अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में रनबीर कपूर ने अर्जुन के छोटे भाई की भूमिका निभाई थी।

अमिताभ बच्चन

2008 में रिलीज हुई फिल्म सरकार राज में अमिताभ बच्चन ने बाला साहब ठाकरे से प्रेरित सुभाष नागरे नामक किरदार निभाया था। राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।

अनिल कपूर

साल 2001 में बनी फिल्म नायक में अनिल कपूर ने एक दिन के सीएम का किरदार निभाया था। अनिल कपूर के इस किरदार को काफी पंसद किया गया था। अनिल कपूर की यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। यह फिल्म अनिल कपूर के रिपोर्टर से राजनेता बनने की कहानी है।

जैकी भगनानी

फिल्म 'यंगिस्तान' में जैकी भगनानी ने एक नौजवान प्रधानमंत्री का किरदार निभाया है। इस फिल्म में जैकी के पिता देश के प्रधानमंत्री रहते हैं तथा उनके मृत्यु के बाद उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story