फिल्म लुका छुपी के दौरान इस परेशानी से गुजर रहीं थी एक्ट्रेस कृति सेनन

फिल्म लुका छुपी के दौरान इस परेशानी से गुजर रहीं थी एक्ट्रेस कृति सेनन
X
कृति सेनन (Kriti sanon) ने बॉलीवुड में अच्छी खासी जगह बना ली है। इन दिनों वह अपनी फिल्म अर्जुन पटियाला (Arjun patiala) को लेकर चर्चे में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। इस फिल्म में कृती के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit dosanjh) भी नजर आएंगे।

कृति सेनन (Kriti sanon) ने बॉलीवुड में अच्छी खासी जगह बना ली है। इन दिनों वह अपनी फिल्म अर्जुन पटियाला (Arjun patiala) को लेकर चर्चे में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। इस फिल्म में कृती के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit dosanjh) भी नजर आएंगे।

कृति ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक एक्टर के तौर पर हमारी जिंदगी में भी टेंशन और स्ट्रेस जैसी चीज़ें होती हैं। फिल्म लुका छुपी (Luka chuppi) के दौरान मैं फिल्म लुका छुपी (Luka chupi) के दौरान मैं अपनी पर्सनल लाइफ में एक जटिल दौर से गुजर रही थी और उस समय मेरे लिए वर्क पर फोकस कर पाना चुनौतीपूर्ण था।

जब आप अर्जुन पटियाला जैसी बेहद फनी फिल्म में काम करते हैं तो आपको अपने इन इमोशंस को पूरी तरह शटडाउन करना पड़ता है और ऐसे इंसान की तरह बर्ताव करना पड़ता जिसे जोक्स मारना और मजे करना पसंद है। ये कहीं ना कहीं आपके बाहरी और भीतरी द्वंद को दिखाता है।

कृति ने आगे कहा कि आप अपने असली इमोशन्स को स्क्रीन पर नहीं दिखा सकते क्योंकि इससे आपकी स्क्रीन पर परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है। इस हिसाब से ये थोड़ा जटिल प्रोफेशन है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कॉमिक फिल्मों में काम करना पसंद है।

कृति ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे इस तरह का स्पेस पसंद है। यही कारण है कि मैं इस तरह की स्क्रिप्ट्स से इंप्रेस भी होती हूं। मुझे ऐसी फिल्में देखना भी पसंद है और एक्टर के तौर पर भी मैं ऐसी फिल्में एंजॉय करती हूं। मैं इस फिल्म के सहारे लोगों को हंसाना चाहती हूं।

बता दें कि फिल्म अर्जुन पटियाला को रोहित जुगराज (Rohit jugraj) ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में कृति एक पत्रकार और दिलजीत एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story