अमरनाथ यात्रा के बाद दुआ मांगने दरगाह पहुंची Sara Ali Khan, बोली- शांति हर जगह बस...

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) कुछ दिनों पहले अमरनाथ यात्रा करने पहुंची थी। बता दें कि सारा के अमरनाथ दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब सारा अली खान एक दरगाह में दुआ मांगते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद उन्होंने दरगाह वाली तस्वीर भी शेयर की।
बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वे फैंस के साथ अक्सर अपने ट्रिप की तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में सारा किसी दरगाह पर गई थी, जहां उन्होंने नमाज पढ़ी और दुआ मांगी। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, “अगर आप जीवन में सुकून चाहते हैं तो वो कहीं भी मिल सकता है।” इसके साथ एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वो दरगाह के सामने खड़ी होकर दुआ मांगते हुए दिखाई दीं।
पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में पोज दे रही सारा
इसके अलावा एक और तस्वीर में अभिनेत्री पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में खड़े होकर पोज दे रही हैं। उनका यह फोटो कैजुअल लुक में है, जिसमें उन्होंने काला चश्मा लगाया है। इसके अलावा एक तस्वीर में सारा रात के अंधेरे में नदी के पास बैठकर चाय पीते हुए दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने नीचे लिखा, “हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है?” इसके बाद उन्होंने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए लिखा, “हर जगह, आप बस अपने भीतर देखो।”
Also Read: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani: फिल्म प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे रणवीर और आलिया, वीडियो आया सामने
आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में दिखाई दी थी सारा
गौरतलब है कि अभिनेत्री सारा अली खान काफी सेक्युलर विचारधारा की हैं। वे कभी मंदिर में पूजा करते तो कभी दरगाह पर दुआ मांगते दिखाई देती हैं। इस वजह से वे अक्सर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहती हैं। कई बार उन्हें कट्टर इस्लामिक संगठनों से धमकियां भी मिल चुकी हैं। अगर हम सारा अली खान के वर्क की बात करें तो ये आखिरी बार अभिनेता विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में दिखाई दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कमाई भी की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS