अमरनाथ यात्रा करके लौटी Sara Ali Khan, सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल

अमरनाथ यात्रा करके लौटी Sara Ali Khan, सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल
X
बॉलीवुड फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिलहाल अमरनाथ यात्रा (Amrnath Yatra) करके लौटी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सारा मंदिर की सीढ़ियों से उतरती हुई नजर आ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर...

हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान (Actress Sara Ali Khan) भले ही इस्लाम धर्म को मानती हों, लेकिन वे सनातन धर्म में काफी आस्था रखती हैं। अभिनेत्री सारा अक्सर भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हुए नजर आती हैं। फिलहाल वे अमरनाथ की यात्रा (Amrnath Yatra) करके लौटी हैं, जिसका एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सारा हाथ में लाठी लिए हुए मंदिर के रास्ते में सीढ़ियों से उतरती दिखाई दे रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस सारा अली खान गुरुवार को दर्शन करने अमरनाथ मंदिर (Amarnath Temple) पहुंचीं। इस दौरान उनके आस-पास पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं। उनके आस-पास अन्य श्रद्धालु भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि अभिनेत्री सारा अली खान बहुत बड़ी शिवभक्त हैं। उन्होंने पहले कई बार उज्जैन (Ujjain) स्थित महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) का दर्शन किया है। इस बात पर ट्रोलर्स उन पर अक्सर निशाना साधते रहते हैं।

सोनमर्ग की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर की थीं शेयर

इससे पहले सारा अली खान ने सोनमर्ग (Sonmarg) की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वे कश्मीर (Kashmir) की वादियों का आनंद लेते हुए और पहाड़ों पर चाय की चुस्की लेती हुई नजर आईं। इसके अलावा सारा ने वहां के कुछ स्थानीय बच्चों के साथ भी फोटो खिंचवाई। इन तस्वीरों में सारा ब्लैक ट्राउजर के साथ मल्टीकलर जैकेट पहने हुए काफी सुंदर नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने गले में एक शॉल और लाल चुनरी भी डाली हुई है।

जून में महाकाल के दर्शन के लिए गईं थी उज्जैन

सारा जून महीने में भी महाकाल ज्योतिर्लिंग (Mahakal Jyotirlinga) के दर्शन के लिए पहुंची थीं। वहां उन्होंने संध्या आरती भी की। इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हाल में करीब आधे घंटे तक भगवान शिव का ध्यान लगाया था। इस दौरान वे परम्परागत परिधान साडी में नजर आईं। आरती के दौरान नंदी हॉल में बैठकर सारा ने महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। आरती के दौरान वे ढोल-नगाड़ों की थाप पर आरती में मंत्रमुग्ध नजर आईं।

विक्की कौशल के साथ आखिरी बार देखा गया था फिल्म में

अगर हम इनके काम की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ देखा गया था। फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। फिलहाल उन्होंने अपनी किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं की है।

Also read: कंगना रनौत ने Alia-Ranbir को बताया फर्जी पति-पत्नी की जोड़ी, बोलीं...

Tags

Next Story