वेब सीरीज Taali में नजर आएंगी Sushmita Sen, ट्रांसजेंडर के किरदार से फैन्स को करेंगी रोमांचित

Sushmita Sen Upcoming Web Series: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'ताली' (Taali) को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं। वे बहुत जल्द गौरी सावंत नामक एक ट्रांसजेंडर (Transgender) का किरदार निभाती नजर आएंगी। बता दें कि सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेब सीरीज 'ताली' का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका काफी अलग किरदार देखने को मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुष्मिता सेन की ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगी। पोस्टर में सुष्मिता माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाए नजर आ रही हैं। इस ट्रेलर में वे कहती हुई सुनी जा सकती हैं- “तू मुश्किल दे भगवान मैं आसान करूं, तू दे दे तपती रेत, मैं गुलिस्ता करूं, तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं, मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं।'' वेब सीरीज ताली का मोशन पोस्टर देखते ही उनके प्रशंसकों की उत्सुकता भी बढ़ गई है। प्रशंसक सुष्मिता को इस अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके एक फैन ने टिप्पणी की-'इस मास्टरपीस के लिए इंतजार नहीं कर सकता, लेडी बॉस।' दूसरे ने लिखा- 'यह थिएटर के टैलेंट को रॉक करने वाला है, परफॉर्मेंस में खूबसूरती के साथ बिना किसी गलती के एक्टिंग के टैलेंट का मैच है।'
Also read: मिसेज फलानी फिल्म जल्द होगी लॉन्च, आठ किरदारों में नजर आएंगी स्वरा भास्कर
बता दें कि 'ताली' गौरी सावंत की कहानी है, जिनका जन्म गणेश के तौर पर हुआ था। गौरी साल 2013 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority) मामले में दायर की गई याचिका के याचिकाकर्ताओं में से एक थी। इस याचिका पर साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी गई थी। वेब सीरीज 'ताली' को डायरेक्टर रवि जाधव ने निदेर्शित किया है। बता दें कि सुष्मिता ने 'आर्या' और 'आर्या 2' की कामयाबी के बाद 'आर्या 3' की शूटिंग भी हाल ही में पूरी की है। उनकी ये सीरीज भी बहुत जल्द ओटीटी पर धमाल मचाने वाली है।
Also read: फिल्म Satyaprem Ki Katha हुई रिलीज, कार्तिक-कियारा की जोड़ी मचाएगी धमाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS