Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर फूटा बॉलीवुड सेलेब्स का गुस्सा, बोले- गुनहगारों को कौन रोकेगा

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने के वायरल वीडियो पर बॉलीवुड सितारों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। वायरल वीडियो में एक समुदाय की दो महिलाओं के साथ मारपीट की जा रही है और नग्न अवस्था में उनकी परेड कराई जा र ही है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना से देशभर में गुस्से का माहौल है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार ने सख्त आदेश जारी किए हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने भी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, रेणुका शहाणे, ऋचा चड्ढा, सोनू सूद समेत कई अभिनेता और अभिनेत्रियों नें अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अक्षय कुमार ने की सख्त कार्रवाइ की मांग
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सबसे पहले इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए हिंसा को देखकर मैं हिल गया हूं...निराश हूं। उम्मीद है कि दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में सोचेगा नहीं। कर्फ्यू होने के कारण वहां पर हुई अमानवीय हिंसा और अत्याचार की तस्वीरें मीडिया में सामने नहीं आ सकी।
Shaken, disgusted to see the video of violence against women in Manipur. I hope the culprits get such a harsh punishment that no one ever thinks of doing a horrifying thing like this again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2023
कियारा आडवाणी ने कहा, 'मिले कड़ी से कड़ी सजा'
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने कहा कि मणिपुर हिंसा की वीडियो ने मुझे अंदर तक हिला के रख दिया है। मैं प्रार्थना करती हूं की महिलाओं को जल्द न्याय मिले। जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं, एक्टर सोनू सूद ने हिंसा की निंदा की और ट्वीट में लिखा, 'मणिपुर की हिंसा ने सभी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। यह मानवता की परेड कराई गई है... ना उन महिलाओं की।'
The video of violence against women in Manipur is horrifying and has shaken me to the core. I pray the women get justice at the earliest. Those responsible must face the most SEVERE punishment they deserve.
— Kiara Advani (@advani_kiara) July 20, 2023
रेणुका शहाणे ने कहा- क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर रेणुका शहाणे ने हिंसा को अमानवीय प्रकृति बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं हैं? लेखिका कनिका ढिल्लो ने ट्वीटर पर इस खौफनाक कृत्य पर अपनी निराशा व्यक्त की है।
Is there no one to stop the atrocities in Manipur? If you are not shaken to the core by that disturbing video of two women, is it even right to call oneself human, let alone Bharatiya or Indian!
— Renuka Shahane (@renukash) July 19, 2023
आशुतोष राणा का फूटा गुस्सा
मणिपुर कि घटना से आक्रोशित होकर आशुतोष राणा ने ट्वीटर पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा- इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है, उसकी कीमत संपूर्ण मनुष्य जाति को चुकानी पड़ी है। आशुतोष ने ट्वीट के माध्यम से सभी दलों, मीडिया हाउसेस और अन्य को एकसाथ आकर इस देश के लिये खड़े होने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि हमें स्मरण रखना चाहिए- स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान.. आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की भांति है।
क्या है मामला
मणिपुर 3 मई से हिंसा की आग में जल रहा है। इम्फाल घाटी में मेजोरिटी मेइती और पहाड़ियों पर रहने वाले कुकी समुदाय वालों के बीच हिंसा हो रही है। अबतक लगभग 160 से ज्यादा लोग हिंसा का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में दो महिलाओं के साथ अमानवीय हिंसा के वायरल वीडियो ने लोगों को अंदर से झकझोर कर रख दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS