सोनाक्षी सिन्हा से लेकर ईशा गुप्ता तक इन सभी सेलिब्रिटी की GK है बेहद कमजोर

सोनाक्षी सिन्हा से लेकर ईशा गुप्ता तक इन सभी सेलिब्रिटी की GK है बेहद कमजोर
X
अपनी जर्नल नॉलेज को लेकर सोनाक्षी सिन्हा को लोग जमकर ट्रोल कर रहे है। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें है, जो अपनी जर्नल नॉलेज को लेकर लोगों के निशाने पर आ चुके है। आखिर कौन है ये सितारें.... चलिए जानते है..

सलमान खान की फिल्म 'दबंग' से डेब्यू करने वाली और बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर ट्रोल उन्हें नॉलेज को लेकर किया जा रहा है। दरअसल, 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (KBC) के शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड 'कर्मवीर' में राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाली रुमा देवी हॉट सीट पर बैठी। उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी सपोर्ट के लिए आई थीं।



खेल के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि 'रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?' इस सवाल के ऑप्‍शन थे

A- सुग्रीव

B- लक्ष्‍मण

C- सीता

D- राम

इस सवाल पर रूमा और सोनाक्षी दोनों का अंदाजा ऑप्‍शन C यानी सीता पर जा रहा था, लेकिन शॉयर न होने पर उन्होंने एक्‍सपर्ट एडवाइज की लाइफ लाइन ली. जिसमें एक्‍सपर्ट ने उन्‍हें बताया कि इसका सही जवाब लक्ष्‍मण है। अब रामायण से जुड़े इस आसान सवाल का जवाब न देने पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

वीक नॉलेज होने के चलते सोनाक्षी सिन्हा से पहले कई बॉलीवुड को ट्रोल होने का सामना करना पड़ा।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)



आलिया भट्ट अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of the Year) के प्रमोशन के लिए करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) में पहुंची थी। इस दौरान करण ने उनसे भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा। इस पर आलिया ने 'पृथ्वीराज चौहान' का नाम लिया। जिसके बाद उन्हों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

वरूण धवन (Varun Dhawan)





फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of the Year) के प्रमोशन में आलिया भट्ट ((Alia Bhatt)) के साथ वरूण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी 'कॉफी विद करण' ((Koffee with Karan)) में पहुंचे थे। करण के राष्ट्रपति के जवाब में वरुण धवन ने मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का नाम लिया था यानी वरुण भी नहीं जानते थे कि उस समय देश के राष्ट्रपति कौन थे, लेकिन सिद्धार्थ ने सही जवाब देते हुए 'प्रणब मुखर्जी' (Pranab Mukherjee) कहा। इसपर वरुण को जमकर ट्रोल किया गया।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)



बॉलिवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को भी देश के राष्ट्रपति का नाम नहीं पता। फिल्म 'बागी 2' (Baaghi 2) में देशभक्ति का पाठ पढ़ाते टाइगर से मीडिया कर्मी ने सवाल किया गया कि देश का राष्ट्रपति कौन है?.. सवाल पूछे जाने पर टाइगर श्रॉफ घबरा गए और थोड़ी देर सोचने के बाद जवाब देते हुए कहा 'मिस्टर मुखर्जी' (Pranab Mukherjee).. इस गलत जवाब के बाज दिशा पाटनी (Disha Patani) से जब पूछा तो उन्होंने सही जवाब देते हुए रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind)का नाम लिया।

ईशा गुप्ता (Esha Gupta)





ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने का सामना करना पड़ा। हाल ही में वो अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हुई। 15 अगस्त (Indian Independence Day) के दिन उन्होंने गणतंत्र दिवस (Republic Day) की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story