मालवीय नगर के 'बाबा का ढाबा' पर फिदा बॉलीवुड सेलेब्स, मटर पनीर के हुए दिवाने

मालवीय नगर के बाबा का ढाबा पर फिदा बॉलीवुड सेलेब्स, मटर पनीर के हुए दिवाने
X
मालवीय नगर के 'बाबा का ढाबा' पर बॉलीवुड सेलेब्स फिदा हो गए। मटर पनीर की डिश को देख दिवाने हो गए और लोगों से 'बाबा का ढाबा' पर जाकर खाना खाने की अपील की।

दिल्ली के मालवीय नगर में 1990 के दशक से रहने वाले बूढ़े दंपति का एक बाबा का ढाबा है। लेकिन उसके ढाबे पर कोई ग्राहक न आने के कारण उनका हौंसला टूटने लगा था ऐसे में बूढ़े दंपति एक वीडियो में रोते नजर आये। जिसके बाद वह वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद ढाबे के बाहर काफी लोगों की भीड़ दिखी। ये वीडियो इतनी वायरल हो रही है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी तारीफें करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैय़

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा- 'जो भी यहां खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे, मैं आपकी तस्वीरों के साथ एक स्वीट मैसेज लिखूंगी'

रणदीप हुड्डा ने लिखा- 'अगर आप दिल्ली में हैं तो यहां जरूर जाएं, बाबा का ढाबा'

स्वरा भास्कर ने लिखा- 'दिल्ली चलो 'बाबा का ढाबा' पर मटर पनीर खाते है। मालवीय नगर में'

सुनील शेट्टी ने लिखा- 'इनकी स्माइल को वापस लाने के लिए चलो मदद करें, हमारे पड़ोसी वेंडर्स को मदद की जरूरत है'

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में ढ़ाबे को बंद कर दिया गया था और जब खुला तो बूढ़े दंपति ग्राहकों के लिए तरस गये। आपको बता दें कि कोरोना महामारी में लोगों ने बाहर का खाना पूरी तरह से बंद कर दिया है। बहुत कम लोग है जो बाहर का खाना पसंद कर रहे है। बादामी देवी ने कहा कि बिक्री कम होती थी। कोई ग्राहक नहीं आता था तो खाना बच जाता, जिसे हम घर ले जाते और घर पर सब वही खाना खाते है।

ऐसे में इस तरह के लोगों को छोटे-मोटे दुकानें चलाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि लोग कोरोना फैलने के डर से खाने नहीं जा रहे है। बताया जा रहा है कि बाबा के ढ़ाबे पर वैसे तो सारी डिश स्वादिष्ट मिलती है लेकिन यहां की जो सबसे स्वादिष्ट डिश है वह मटर-पनीर है। अगर अपने इसे चखा तो आप बार-बार यहां आना पसंद करेंगे।

Tags

Next Story