मालवीय नगर के 'बाबा का ढाबा' पर फिदा बॉलीवुड सेलेब्स, मटर पनीर के हुए दिवाने

दिल्ली के मालवीय नगर में 1990 के दशक से रहने वाले बूढ़े दंपति का एक बाबा का ढाबा है। लेकिन उसके ढाबे पर कोई ग्राहक न आने के कारण उनका हौंसला टूटने लगा था ऐसे में बूढ़े दंपति एक वीडियो में रोते नजर आये। जिसके बाद वह वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद ढाबे के बाहर काफी लोगों की भीड़ दिखी। ये वीडियो इतनी वायरल हो रही है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी तारीफें करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैय़
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा- 'जो भी यहां खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे, मैं आपकी तस्वीरों के साथ एक स्वीट मैसेज लिखूंगी'
#बाबाकाढाबा #dilliwalon #dil #dikhao. Whoever eats here, sends me pic, I shall put up a sweet message with your pics ! ♥️ #supportlocalbusiness #localvendors https://t.co/5DH73wz3SD
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 8, 2020
रणदीप हुड्डा ने लिखा- 'अगर आप दिल्ली में हैं तो यहां जरूर जाएं, बाबा का ढाबा'
Do visit if you are in Delhi! 🙏🙏
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) October 8, 2020
बाबा का ढाबा
Block B, Shivalik Colony, Opposite Hanuman Mandir, Malviya Nagar, South Delhi. #SupportLocal #BabaKaDhaba https://t.co/yEfZPx3YAG
स्वरा भास्कर ने लिखा- 'दिल्ली चलो 'बाबा का ढाबा' पर मटर पनीर खाते है। मालवीय नगर में'
दिल्ली! चलो 'बाबा का ढाबा' पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में! 🙏🏽🙏🏽🙏🏽💜💜💜 #SupportSmallBusinesses #VocalForLocal #ShowHeart https://t.co/khus7WJMB8
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 7, 2020
सुनील शेट्टी ने लिखा- 'इनकी स्माइल को वापस लाने के लिए चलो मदद करें, हमारे पड़ोसी वेंडर्स को मदद की जरूरत है'
Let's help put their smile back ... our neighbour hood vendors need our help to ❤️🙏. https://t.co/X4RNcYOA9w
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) October 8, 2020
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में ढ़ाबे को बंद कर दिया गया था और जब खुला तो बूढ़े दंपति ग्राहकों के लिए तरस गये। आपको बता दें कि कोरोना महामारी में लोगों ने बाहर का खाना पूरी तरह से बंद कर दिया है। बहुत कम लोग है जो बाहर का खाना पसंद कर रहे है। बादामी देवी ने कहा कि बिक्री कम होती थी। कोई ग्राहक नहीं आता था तो खाना बच जाता, जिसे हम घर ले जाते और घर पर सब वही खाना खाते है।
ऐसे में इस तरह के लोगों को छोटे-मोटे दुकानें चलाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि लोग कोरोना फैलने के डर से खाने नहीं जा रहे है। बताया जा रहा है कि बाबा के ढ़ाबे पर वैसे तो सारी डिश स्वादिष्ट मिलती है लेकिन यहां की जो सबसे स्वादिष्ट डिश है वह मटर-पनीर है। अगर अपने इसे चखा तो आप बार-बार यहां आना पसंद करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS