बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल से लेकर आधा दर्जन फिल्मों में काम कर चुका है यह अभिनेता, अब सडकों पर बेच रहा फल

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सब कुछ बंद कर दिया गया है। ऐसे में छोटे गरीब ही नहीं बल्कि कारोबारी से लेकर अभिनेता भी आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं। ऐसे में (Film Industry) फिल्म इंडस्ट्री में छोटे से लेकर कई अच्छे रोल करने वाले मध्यम वर्गीय एक्टर (Actor) परेशान है। इसी कडी में एक एक्टर इन दिनों में दिल्ली की सड़कों पर फल बेच रहे हैं। इसकी वजह उनकी आर्थिक स्थिती का बहुत ज्यादा कमजोर हो जाना है। जिसके चलते एक्टर लगातार रुपया कमाने के लिए तेज धूप में फलों की रेहडी लगा रहा है। यह एक्टर एक या दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से भी ज्यादा (Bollywood Film's) बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।
आधा दर्जन बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं यह अभिनेता
इन दिनों दिल्ली की सड़कों पर फल बेचने के लिए मजबूर अभिनेता कोई और नहीं बल्कि सोलंकी दिवाकर है। दिवाकर की आर्थिक स्थिती लॉकडाउन के दौरान बहुत ही खराब हो गई है। वह यह दिल्ली में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। दीवाकर एक्टर आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' और 'तितली से लेकर कई (Bollywood Film) बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। दीवाकर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण सड़कों पर फल बेचते नजर आ रहे हैं।
कोई काम छोटा नहीं होता
वहीं जब एक्टर सोलंकी दीवाकर को दिल्ली में फल बेचते देखा गया तो मीडिया ने उनसे बात भी की। इस पर उन्होंने कहा कि हां मैं एक्टर हूं। अब फल बेच रहा हूं। मेरी नजर में कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी और अपने परिवार की जरूरतों का ध्यान रखना है। अभी की परिस्थिति को देखते हुए मैं हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठा रह सकता। इसलिए मकान का किराया देने से लेकर बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मैंने फल बेचने का काम शुरू किया है।
इन बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं सोलंकी, इस वेब सीरीज में भी आएंगे नजर
इतना ही नहीं सोलंकी दीवाकर बॉलीवुड की एक या दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वह बॉलीवुड मूवी ड्रीम गर्ल, तितली, कड़वी हवा, सोनचिड़िया, और हल्का में अभिनय कर चुके हैं। इतना ही नहीं जल्द ही एक्टर सैफ अली खान की आने वाली वेब सीरीज में भी सोलंकी दीवाकर नजर आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS