TikTok पर मिली बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हमशक्ल, वायरल हुआ वीडियो, लाखों में पहुंची फॉलोअर्स की संख्या

माधुरी दीक्षित से लेकर कैटरीना कैफ के हमशक्ल के बाद अब टिकटॉक (TikTok) पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से हूबहू मिलने वाली कल्पना शर्मा का वीडियो जमकर वायरल (Kalpana Sharma Video Viral) हो रहा है। कल्पना कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह (Bollywood Film Kabir Singh) के डायलॉग बोलते हुए टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करती है। जिसे लोग कियारा आडवाणी समझकर लाइक और शेयर भी कर रहे हैं। कियारा के अंदाज कॉपी कर कल्पना शर्मा इन दिनों टिकटॉक पर छा गई हैं।
@kalpana044 Tere bin na lenge ek v dum ❤️ ##kabirsingh ##kiaraadvani ##Kiara
♬ Tujhe Kitna Chahne Lage - Arijit Singh
टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स की संख्या
फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Film Actress Kiara Advani) की तरह दिखने वाली कल्पना शर्मा टिकटॉक से लेकर इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी है। इन दोनों ही प्रोफाइल पर उनके लाखों फॉलोअर्स (Follower's) है। इसकी वजह ये भी है कि कल्पना शर्मा हूबहू कियारा आडवाणी की तरह दिखती है। इन्हें जल्दी से पहचाना नहीं जा सकता। जिसका फायदा कल्पना को मिल भी रहा है। एक यह भी वजह है कि उनके फॉलअर्स की संख्या तेजी से बढती जा रही है।
इनके भी हमशक्ल सोशल मीडिया पर है मौजूद
इतना ही नहीं कियारा आडवाणी ही नहीं बॉलीवुड (Bollywood) में और भी कई अभिनेत्री और अभिनेता हैं। जिनके हमशक्ल सोशल मीडिया पर मिले हैं। इनमें आलिया भट्टा, कटरिना कैफ, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, टाइगर श्रॉफ समेत कई बॉलीवुड स्टार के नाम है। अब इनमें कियारा आडवाणी का नाम भी जुड गया है। जिस के चलते कियारा की हमशक्ल कल्पना शर्मा इन दिनों चर्चाओं में है। उनके वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो चले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS