अनुभव सिन्हा की शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से अपील, 'मुल्क पहले, घर जाइए लड़ाई फिर की जाएगी'

बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते है। हाल ही में उनकी फिल्म 'थप्पड़' रिलीज हुई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में है। अनुभव सिन्हा अपने बेबाक अंदाज से जाने जाते है। इस बार उन्होंने अपन ट्वीट्स के जरिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से घर जाने की अपील की है। अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट कर लिखा- 'और शाहीन बाग, आपकी हिम्मत की दाद है, पर अब समय आ गया है कि इस विद्रोह को आने वाले कुछ समय के लिए मुल्तवी कर दिया जाए, आपकी बात आवाज ए बुलंद कह और सुन ली गयी है, आपके साथ खड़े लोगों की तादाद गिन ली गयी है, अब आपके हाथों नुकसान होने की गुंजाइश है, न होने दें'
और शाहीन बाग़, आपकी हिम्मत की दाद है। पर अब समय आ गया है कि इस विद्रोह को आने वाले कुछ समय के लिए मुल्तवी कर दिया जाय। आपकी बात बाआवाज़ ए बुलंद कह और सुन ली गयी है। आपके साथ खड़े लोगों की तादाद गिन ली गयी है। अब आपके हाथों नुक़सान होने की गुंजाइश है। न होने दें।1/2
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) March 21, 2020
अनुभव सिन्हा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'मुल्क पहले है, घर जाइए लड़ाई फिर की जाएगी, ये बेहद असाधारण हालात हैं, इनसे लड़ के आगे निकलना है पहले, आपकी अपनी सेहत का सवाल है, घर जाएं, जो आप सब ने किया उसके लिए सेल्यूट है आप सबको', इसके अलावा अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट पर रिप्लाई दिया, जिसमें एक यूजर ने लिखा कि अगर हम शाहीन बाग से हट गए तो लोग मजाक बनाएंगे। इस ट्वीट पर अनुभव सिन्हा ने लिखा- 'जो लोग मजाक बनाएंगे उनके लिए की गया था क्या ये प्रोटेस्ट? वो लोग किसी भी हाल में मजाक ही बनाएंगे, घर जाइए, अगले दो-तीन महीने ये लड़ाई कोई लड़ने भी नहीं वाला आपसे, फिर खेमा लगा के बैठने की वजह, जाइए अपना ख्याल रखिए और प्रोटेस्ट के मुकाम पर पहुंचने के लिए खुद को तैयार करिए'
जो लोग मज़ाक़ बनाएँगे उनके लिए की गयी थी क्या protest? वो लोग किसी भी हाल में मज़ाक़ ही बनाएँगे। घर जाइए। अगले २-३ महीने ये लड़ाई कोई लड़ने भी नहीं वाला आपसे। फिर ख़ेमा लगा के बैठने की वजह। जाइए अपना ख़याल रखिए और प्रोटेस्ट के मुक़ाम पर पहुँचने के लिए ख़ुद को तैय्यार करिए। https://t.co/9CZ8M4XFvv
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) March 21, 2020
राष्ट्रपति के फैसले के विरोध में 'थप्पड़' फिल्म के डायरेक्टर, रंजन गोगोई पर उतारा अपना गुस्सा
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण शाहीन बाग में बैठे लोगों से लगातार अपील की जा रही थी कि वो धरने से उठ जाए और वापस घर चले जाएं, लेकिन प्रदर्शनकारी अपने जगह पर डटे बैठे है। ऐसे में तमाम नेता और हस्तियां उनसे अपील कर रही है वो अपने घर चले जाए। इस कड़ी में आज अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने भी प्रदर्शनकारियों से अपील की है। अब देखना ये होगा कि उनकी अपील का असर कब देखने का मिलता है ?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS