दुनिया के सबसे ऊंचे गांव में हुई फिल्म 'कॉमिक' की शूटिंग, हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों का दिखेगा नजारा

दुनिया के सबसे ऊंचे गांव में हुई फिल्म कॉमिक की शूटिंग, हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों का दिखेगा नजारा
X
Komic: फिल्म 'कॉमिक' का डायरेक्शन युवराज कुमार कर रहे है। फिल्म में जय कुमार, जो सिद्धार्थ, तनीषा मीरवानी, वेंकटेश पांडे और रिव्या राय लीड रोल में नजर आएंगे।

साल 2013 में आई उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ में जलप्रलय के बारे में सोचकर आज भी लोगों की रूह कांप उठती है। जब-जब कोई प्रकृति आपदा आती है, तो उसकी भारी कीमत हमें कई सालों तक या फिर जिंदगी भर तक चुकानी पड़ती है। इंसान अपने सुविधाओं के लिए प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है। हम पहाड़ों को लगातार काट रहे है। इन सब के नुकसान को दर्शाने के लिए जल्द ही एक फीचर फिल्म रिलीज होने वाली है।

इस फिल्म का नाम 'कॉमिक' (Komic) है। फिल्म का डायरेक्शन युवराज कुमार कर रहे है। फिल्म में आपको दुनिया के सबसे ऊंचे गांव की कहानी दिखने को मिलेगी। फिल्म की शूटिंग हिमचाल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्पीती में हुई है। स्पीती में ही दुनिया का सबसे ऊंचा गांव है। फिल्म में दिखाया गया है कि गाड़ियों से निकलने वाले धुएं किस तरह हिमालय की खूबसूरत को बेकार कर रहे है। पहाड़ों को प्रदूषित कर रहे है, जिनकी वजह से होने वाले ग्लोबल वार्मिंग के कारण हिमालय पर भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही है।


फिल्म में जय कुमार, जो सिद्धार्थ, तनीषा मीरवानी, वेंकटेश पांडे और रिव्या राय लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण एटलांटिक फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म की मार्केटिंग लैविस्का मीडिया के सौरभ जैन कर रहे है। फिल्म के डायरेक्टर युवराज कुमार का कहना है कि फिल्म कॉमिक हमें ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने में मदद करेगी। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है। फिल्म का मकसद लोगों को जागरूक करना है और पृथ्वी को बचाने है।

Tags

Next Story