Seema और Sachin की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, नाम होगा कराची टू नोएडा

Seema और Sachin की लव स्टोरी पर बनेगी फिल्म, नाम होगा कराची टू नोएडा
X
Seema Sachin Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा की लव स्टोरी पर फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ होगा, जिसका निर्माण अमित जानी (Amit Jani) करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Seema Sachin Love Story: पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) से भागकर भारत के ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर आजकल अक्सर कुछ न कुछ कारण से सुर्खियों में रहती हैं। भारतीय युवक सचिन मीणा के साथ उसकी लव स्टोरी इतनी मशहुर हो चुकी है कि सभी इस जोड़ी को जानने लगे हैं। कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि सीमा हैदर एक फिल्म में अभिनय करने वाली हैं। इसके लिए मुंबई से आई टीम ने ग्रेटर नोएडा स्थित सचिन के घर जाकर सीमा का ऑडिशन लिया। अब ये सुनने में आ रहा है कि सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर एक फिल्म बनने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर अमित जानी सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीणा (Sachin Meena) की लव स्टोरी पर एक फिल्म बनाने वाले हैं। फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ (Karachi To Noida) रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि अमित जानी अगले सप्ताह फिल्म का थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे। इससे पहले उन्होंने सीमा को एक फिल्म में एक्टिंग का ऑफर दिया है, जिसके लिए सीमा तैयार भी हो गई है। राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनने वाली उस फिल्म का नाम 'ए ट्रेलर मर्डर स्टोरी' (A Tailor Murder Story) रखा गया है। फिल्म में सीमा हैदर रॉ एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी।

एक फिल्म के लिए ऑडिशन भी दे चुकी हैं सीमा

बता दें कि पिछले सप्ताह फॉयरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस (Firefox Production House) की टीम ने ग्रेटर नोएडा स्थित सचिन मीणा पहुंचकर सीमा हैदर से मुलाकात की थी। टीम ने सीमा का ऑडिशन लिया। इस दौरान सीमा ने टीम के सभी सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। फिल्म में काम करने को लेकर खुश नजर आ रही सीमा हैदर का कहना है कि वे फिल्म में काम करना चाहती हैं। उन्हें केवल यूपी एटीएस से क्लीन चिट मिलना बाकी है।

यूपी एटीएस सीमा हैदर मामले की कर रही जांच

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर को मोबाइल फोन पर पबजी खेलते हुए भारत के रहने वान सचिन मीणा से प्यार हो गया था। इसके बाद वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए दुबई और काठमांडू होते हुए अवैध तरीके से भारत आ गई थी। लेकिन उन्हें यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वे जमानत पर रिहा चल रही हैं। अब यूपी एटीएस सीमा हैदर मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story