बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आया कश्मीर का खूबसूरत नजारा तोड़ दिए थे सभी रिकॉर्ड

बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आया कश्मीर का खूबसूरत नजारा तोड़ दिए थे सभी रिकॉर्ड
X
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर का नजारा अब अलग नजर आएगा, बॉलीवुड फिल्मों में कश्मीर की खूबसूरत वादियों को शम्मी कपूर के जामने से दिखाया जा रहा है, कई फ़िल्में कश्मीर के इतिहास को लेकर भी बनी लेकिन अब जो फ़िल्में बनेंगी उसमें किस तरह का कश्मीर नजर आएगा ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन आइये जानते हैं बॉलीवुड की कौन कौनसी ऐसी फ़िल्में हैं जिनमें घाटी का नजारा देखने को मिला...

समोवार यानी पांच अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 का हटाने का फैसला लिया है। इसी के साथ ही कश्मीर दो हिस्सों में बंट गया। अब लद्दाख को कश्मीर से अलग कर दिया गया है। अमित शाह के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद देश में चर्चा का माहौल बना है। जम्मू-कश्मीर को लेकर अमित शाह द्वारा लिए फैसले को बताया जा रहा है कि कश्मीर राज्य पर आमूलचूल परिवर्तन आएगा। बता दें कि लद्दाख को कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में माना जाता है, सैलानी यहां का नजारा देखकर के लिए दूर-दूर से आते हैं। लेकिन देश के कुछ लोगों ने कश्मीर और लद्दाख का नजारा सिर्फ फिल्मों में ही देखा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्मों में आप ये खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

फितूर

12 फरवरी 2016 को फिल्म 'फितूर' रिलीज हुई थी, इस फिल्म में कश्मीर की प्राकृतिक खूबसूरती दो दिखाया गया है। पूरी फिल्म में कश्मीर की खूबसूरती ही छाई रही है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया था। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, तब्बू और कटरीना कैफ जैसे खूबसूरत स्टार भी हैं।


बजरंगी भाईजान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग कश्मीर में की गई थी। इस फिल्म में कश्मीर की वादियों का खूबसूरत नजारा दिखाया गया है। निर्देशक कबीर खान के साथ एक प्रेस वार्ता में सलमान खान ने कश्मीर में थिएटर खोलने की बात कही थी।


हाईवे

21 फ़रवरी 2014 में फिल्म 'हाईवे' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कश्मीर का खूबसूरत नजारा दिखाया गया है। इम्तियाज अली के बैनर तले बनी फिल्म 'हाईवे' शानदार लोकेशन के लिए जानी जाती है। बता दें कि इम्तियाज अली की फिल्मों में लोकेशन का बेहद ख्याल रखा जाता है।


ये जवानी है दिवानी

साल 2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में गुलमर्ग कश्मीर की शूटिंग की गई है। आप इस फिल्म में गुलमर्ग कश्मीर का बेहद खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। लेकिन दर्शकों ने गुलमर्ग कश्मीर की शूटिंग को मनाली का समझ लिया था। क्योंकि फिल्म के एक दृश्य में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, एवलिन शर्मा और कल्कि केकलां का पूरा एक बैच हिमाचल प्रदेश के मनाली घूमने जाता है इस दौरान इस ट्रिप की शूटिंग की गई थी।


3 इडियट

25 दिसंबर 2009 को 3 इडियट फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत पंसद किया गया था। आज भी ये फिल्म दर्शकों के बीच बहुत पसंद की जाती है। इस फिल्म में कश्मीर की खूबसूरती नजारा उस वक्त दिखाया गया है जब आमिर खान को ढूंढ़ते हुए उनके दोस्त एक बेहद चौंकाने वाले स्कूल में पहुंचते हैं। यहां का दृश्य बेहद खूबसूरत कश्मीर का ही है।


हिना 28 जून 1991

28 जून 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'हिना' में कश्मीर की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा दिखाया गया है। ऋषि कपूर और पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार जैसे सितारों से सजी 'हिना' फिल्म की शूटिंग के अधिक्तर हिस्सों की शूटिंग कश्मीर में की गई जो वहां की खूबसूरती को दर्शाती है।


अब तक इतनी फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

मालूम हो कि बॉलीवुड की विभिन्न फिल्में हैं जो जम्मू कश्मीर की समस्या को लेकर बनी हैं। बताया जाता है कि 'हैदर' काफी चर्चित है यह फिल्म विशाल भारद्वाज की थी। इस फिल्म में कश्मीर की खूबसूरत के वजाए वहां की अधिक्तर समस्याओं को उजगार किया है। लेकिन कश्मीर की खूबसूरती को लेकर 50 फिल्मों के कुछ हिस्सों की शूटिंग की गई है, जोकि वहां की खूबसूरती को उजगार करती हैं। 'ये जवानी है दिवानी' के अलावा राज़ी, कश्मीर की कली हूं मैं, मिशन कश्मीर, लक्ष्य से लेकर शम्मी कपूर की जंगली और जॉली एलएलबी 2 के कुछ दृश्यों की तक की शूटिंग कश्मीर में की गई है और वहां की खूबसूरती को दिखाया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story