Bollywood Karwa Chauth 2019 Special : ये सितारे भी रखेंगे करवा चौथ का उपवास, जानिए क्या है इस बार खास

करवाचौथ (Karva Chauth 2019) आने वाला है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) अपने पहले करवाचौथ (Karva Chauth) की तैयारी कर ही रही है, वहीं पत्नी के लिए पहले करवा चौथ में साथ देने के लिए उनके स्टार पति भी तैयार है। हर पत्नी चाहती है कि उनके पति पर कोई मुसीबत न आए और उनकी उम्र लंबी हो। यहीं कामना पति भी अपनी पत्नी के लिए करता है और अपना प्यार जाहिर करने के लिए करवाचौथ से बैटर मौका भला और कौन सा होगा। चलिए, इस मौके पर जानते है कि कौन-कौन से सितारे अपनी पत्नी के पहले करवाचौथ पर उनका साथ देने के लिए व्रत रखेंगे। यूं तो इस साल कई सितारों की शादी हुई है, लेकिन कुछ ही ऐसे है जो अपनी पत्नी के पहले करवाचौथ पर व्रत रखेंगे।
Ranveer Singh Deepika Padukone Wedding First Karwa Chauth
सबसे पहले बात करते है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की (Deepika Padukone and Ranveer Singh).. दीपिका पादुकोण के लिए ये करवाचौथ पहला करवा चौथ होगा। यूं तो दोनों की शादी बीते साल नवंबर में हुई थी, लेकिन करवा चौथ के त्योहार के बाद.. इसलिए ये उनका पहला करवा चौथ माना जाएगा। दोनों ने 14 और 15 नवबंर को शादी की थी। रणवीर (Ranveer Singh) दीपिका को लेकर काफी पॉजीसिव है और केयरिंग भी है। इसलिए रणवीर भी दीपिका (Deepika Padukone) के लिए व्रत रखेंगे।
Priyanka Chopra and Nick Jonas Wedding First Karwa Chauth
अब बात करते है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra and Nick Jonas) की... दोनों की शादी भी पिछले साल 2018 में दिसंबर में हुई थी। यूं तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) विदेशी को हो गई है, लेकिन वो आज भी भारत के रीति रिवाज को मानती है। प्रियंका चोपड़ा इस करवा चौथ को लेकर काफी उत्साहित है। वहीं अक्सर देखा जाता है निक जोनस (Nick Jonas) भारतीय रीति रिवाजों को काफी पसंद करते है, इसलिए खबर है कि निक जोनस भी प्रियंका चोपड़ा के लिए व्रत रखेंगे।
Kapil Sharma and Ginni Wedding First Karwa Chauth
अब बारी आती है गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा (Kapil Sharma and Ginni) की.. सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के लिए अब गिन्नी (Ginni) व्रत रखेगी। दोनों की शादी पिछले साल 2019 के दिसंबर में हुई थी। आपको बता दें कि गिन्नी प्रेग्नेंट है, इसलिए हो सकता है कि वो व्रत न रखे.. लेकिन ये खबर पक्की है कि कपिल अपनी वाइफ के लिए व्रत जरुर रखेंगे।
Nusrat Jahan and Nikhil Jain Wedding First Karwa Chauth
अब बात करते है नुसरत जहां और निखिल जैन (Nusrat Jahan and Nikhil Jain) की.. साउथ की एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने टीएससी (TMC) की टिकट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जून में निखिल जैन से शादी की थी। नुसरत जहां सभी धर्मों को मानती है और उनके पति (Nikhil Jain) भी। इस करवा चौथ दोनों ही एक दूसरे के लिए व्रत रखेंगे।
Pooja Batra and Nawab Shah Wedding First Karwa Chauth
अब आती है बारी पूजा बत्रा और नवाब शाह की (Pooja Batra and Nawab Shah).. इन दोनों ने यूं तो परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ही सादे तरीके से जुलाई में शादी की थी। उनकी शादी का पता फैंस को सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर होने के बाद चली। पूजा का ये पहला करवा चौथ है और इसमें उनका साथ नवाब शाह व्रत रखकर देंगे।
Niti Mohan and Nihar Pandya Wedding First Karwa Chauth
आखिर में नीति मोहन और निहार पांड्या (Niti Mohan and Nihar Pandya) की बात करेत है.. नीति (Niti Mohan) ने इसी साल 15 फरवरी को निहार पंड्या (Nihar Pandya) से शादी की थी। दोनों की जोड़ी बेहद क्यूट है। दोनों हर काम में एक दूसरे का साथ भरपूर देते है, इसलिए पहले करवा चौथ के व्रत में निहार पांड्या भी नीति मोहन का साथ देंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS