Happy Birthday Kajol: 49 की हुई काजोल, जानें कैसा रहा अब तक का बॉलीवुड सफर

Happy Birthday Kajol: 49 की हुई काजोल, जानें कैसा रहा अब तक का बॉलीवुड सफर
X
Happy Birthday Kajol: बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक काजोल आज 49 वर्ष की हो गई। लगभग तीन दशक से अधिक समय से बॉलीवुड में सक्रिय रहने वाली काजोल ने 1992 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'बेखुदी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। आइए जानते हैं, कैसा रहा काजोल का सफर...

Happy Birthday Kajol: पिछले लगभग 31 वर्षों से बॉलीवुड में अपनी कलाकारी से जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री काजोल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज के दौर में भी काजोल इंडस्ट्री की सबसे हिट अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। बता दें कि काजोल ने साल 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में की। काजोल को शानदार अदाकारी के लिए 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। काजोल दिग्गज अभिनेत्री तनुजा और दिवंगत निर्माता-निर्देशक शोमू मुखर्जी की बेटी हैं। फिल्मी बैकग्रांउड से आने वाली काजोल ने 16 साल की उम्र में ही अपनी बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।

फिल्म बेखुदी से की थी करियर की शुरुआत

इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक काजोल ने साल 1992 में आई फिल्म बेखुदी से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखी थी इसके बाद काजोल ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने वाली काजोल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बता दे कि काजोल और शाहरुख की जोड़ी पूरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बॉलीवुड की सफल जोड़ियों में से एक है। रील लाइफ में जहां अभिनेत्री की जोड़ी शाहरुख के साथ सबसे अधिक जमती है, तो वहीं रियल लाइफ में अभिनेता अजय देवगन के साथ काजोल की जोड़ी काफी अच्छी है। काजोल और अजय की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए लिए सोशल मीडिया पर प्यार जाहिर करते रहते हैं।

पहली बार हलचल के सेट पर मिले अजय-काजोल

अजय-काजोल की पहली मुलाकात हलचल फिल्म की शूटिंग पर हुई थी। जब काजोल अजय से पहली बार मिली थी, तब अजय फिल्म 'हलचल' के सेट पर अकेले बैठे थे। पहले काजोल और अजय में बातचीत नहीं हो पाती थी। मगर धीरे-धीरे वे काजोल से बात करने लगे और काजोल से उनकी दोस्ती हो गई। इस फिल्म के बाद दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में की, जैसे इश्क प्यार तो होना ही था, दिल क्या करें, राजू चाचा और यू मी और हम। समय के साथ अजय और काजोल का प्यार परवान चढ़ता गया और आखिरकार 1999 में दोनों ने शादी कर ली। बता दें शादी देवगन हाउस में परंपरागत महाराष्ट्रियन स्टाइल में हुई थी।

Also Read: Sara Ali Khan: सारा अली खान ने ट्रोल्स को दिया जवाब, बोली...

Tags

Next Story