सुशांत सिंह राजपूत केस: गुस्से से तिलमिलाई मायावती ने की CBI जांच की मांग, महाराष्ट्र सरकार को दी ये नसीहत

सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अब फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारें और अब राजनेता भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस मामले पर अब बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और मामले को लेकर दो ट्वीट किए। इस ट्वीट में मायावती ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने और महाराष्ट्र सरकार को गंभीर होने की नसीहत दी। मायावती का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट पर सुशांत के फैंस जमकर रिट्वीट कर रहे है।
मायावती (Mayawati) ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- 'बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला, रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे।' वहीं मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'सुशांत राजपूत राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के कांग्रेसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकरण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो।'
आपको बता दें कि फैंस लगातार इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। लेकिन महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने से इंकार कर दिया है। गृहमंत्री ने साफ किय कि सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) सुसाइड का केस कोई सीबीआई जांच नहीं होगी, ये मामला सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा। इस केस की जांच मुंबई पुलिस ही करेगी। गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। हालांकि, पुलिस को उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। इस मामले की जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS