Cannes 2019: गोल्डन गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं सुनहरी परी ऐश्वर्या राय, कातिलाना अंदाज से भरी 20 तस्वीरें

Cannes 2019: गोल्डन गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं सुनहरी परी ऐश्वर्या राय, कातिलाना अंदाज से भरी 20 तस्वीरें
X
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत की। 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से उनका पहला रेड कार्पेट लुक सामने आ चुका है।

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में शिरकत की। 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से उनका पहला रेड कार्पेट लुक सामने आ चुका है। (Photo: Getty Images)





इस बार फर्स्ट रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए ऐश्वर्या राय ने गोल्डन वन शोल्डर गाउन चुना। (Photo: Getty Images)



बता दें कि इस दौरान ऐश्वर्या राय फिल्म 'ए हिडन लाइफ' की स्क्रिनिंग में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। (Photo: Getty Images)



तस्वीरों में आप ऐश्वर्या राय का कंपलीट लुक देख सकते हैं। (Photo: Getty Images)



बता दें ऐश्वर्या राय हर साल कान्स का हिस्सा बनती हैं। (Photo: Getty Images)



कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने अब तक सबसे ज्यादा बार भारत को रिप्रेजेंट किया है। (Photo: Getty Images)



45 साल की ऐश्वर्या राय 18 सालों से लोरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं। (Photo: Getty Images)



ऐश्वर्या राय का गोल्डन लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही इंटरनेशल मीडिया में भी उनके लुक की काफी तारीफें हो रही हैं। (Photo: Getty Images)



बता दें कि इस दौरान उनकी 7 साल की बेटी आराध्या बच्चन भी उनके साथ दिखाई दीं। (Photo: Getty Images)



तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आराध्या अपनी मम्मी से नजरें नहीं हटा पा रही थीं। (Photo: Getty Images)



पिछले साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या ने अपनी बेटी का हाथ थामकर उन्हे राउंड घूमाते हुए डांस कराया। (Photo: Getty Images)



जहां ऐश्वर्या राय गोल्डन लुक में थीं वहीं आराध्या ने पीले रंग का फ्रॉक पहना था। (Photo: Getty Images)



ऐश्वर्या के मेकअप की बात करें तो गोल्डन लुक को सपोर्ट करते हुए उन्होंने अपने मेकअप भी गोल्डन ही किया था। (Photo: Getty Images)



इसके साथ ही उन्होंने खुले बालों को वेट हेयरस्टाइल दिया था। (Photo: Getty Images)



ऐश्वर्या ने इस गोल्डन लुक पर एक्सेसरीज और ज्वैलरी को दूर ही रखा था जिससे की सारा का सारा फोकस ऐश्वर्या की ड्रेस पर ही जा रहा था। (Photo: Getty Images)



यहां तक कि ऐश्वर्या ने नेकलेस भी नहीं कैरी किया था। (Photo: Getty Images)



ज्वैलरी के नाम पर उन्होंने सिर्फ एक डायमंड हैवी रिंग पहनी थी जिसे आप इस तस्वीर में देख सकते हैं। (Photo: Getty Images)



ऐश्वर्या के गाउन के ट्रेन प्लेट्स पर सभी को फोकस था। ये उनकी ड्रेस को कुछ अलग ही लुक दे रहे थे। (Photo: Getty Images)



तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बिहाइंड द सीन आराध्या भी अपनी मम्मी की ड्रेस ठीक कर रही थीं। (Photo: Getty Images)



ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए। अब उनके फैंस को उनके बाकि से कान्स लुक का भी काफी बेसब्री से इंतजार है। (Photo: Getty Images)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story